सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – लोगों को अपनी पुरातन संस्कृति से जोडऩे के लिए आर्य समाज सफीदों ने घर-घर यज्ञ, हर घर यज्ञ मुहिम की चलाई हुई है। इस मुहिम के तहत लोगों को यज्ञ करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सफीदों की कन्या निकिता ने अपने जन्मोत्सव पर आर्य समाज मंदिर स्थित यज्ञशाला में यज्ञ करके अपना जन्मोत्सव मनाया। आर्य समाज के पुरोहित आचार्य कमलेश शास्त्री ने अपने सानिध्य में वैदिक मंत्रोचारण के बीच कन्या निकिता का यज्ञ संपन्न करवाया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर आर्य समाज सफीदों के प्रधान यादविंद्र बराड़ व मंत्री संजीव मुआना ने भी निकिता को आशीर्वाद दिया। अपने संबोधन में आचार्य कमलेश शास्त्री ने कहा कि वैदिक काल से ही इस संसार में यज्ञ परम्परा चली आ रही है। यज्ञ से ना केवल वातावरण बल्कि तन व मन भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि कन्या ही इस सृष्टि की संचालक है और उसी की धूरी पर सृष्टि का चक्र घूमता है। कन्या के बिना इस संसार की कल्पना करना भी बेमानी है। यह सब जानते हुए भी इंसान उसे गर्भ में ही मरवा रहा है। यह सरासर प्रकृति के नियमों को उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को कन्या रूपी धन बचाने का संकल्प लेकर परमात्मा की खूबसूरत सृष्टि की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या केवल अपनी पिता का ही नहीं बल्कि जहां वह शादीशुदा होकर जाएगी दोनों घरों का नाम रोशन करती है। आज के दौर में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से कम नहीं है और संसार के बड़े-बड़े पदों पर महिलाएं आसीन होकर बेहद अच्छा कार्य कर रही हैं।
Metal scrap weighing Ferrous scrap recycling awareness Iron waste recovery facility
Ferrous waste remolding, Iron scrap reclamation facility, Ferrous and non-ferrous scrap
Aluminium recycling process Aluminum byproduct recycling Metal waste recovery facility
Good day! I appreciate the design of your website, and I believe our battery recycling service would be a great addition to your sustainability initiatives Car battery recycling for economic benefits May the force be with you, and adieu, and may strength be your armor