NZ vs PAK: पाकिस्तान की करारी शिकस्त न्यूजीलैंड ने घर बैठे उड़ाई बल्लेबाजी और गेंदबाजी की धज्जियाँ

NZ vs PAK: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में तैंतालीस रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का शर्मनाक झटका भी लगा। पहले दो मैचों में भी पाकिस्तान को बड़ी हार मिली थी।
बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड की बढ़िया बल्लेबाजी
बारिश के कारण मैच को बयालीस ओवरों का कर दिया गया था। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राइज मारियु और कप्तान ब्रैसवेल ने अर्धशतक लगाए जबकि डैरिल मिचेल ने तैंतालीस रन जोड़े।
पाकिस्तानी गेंदबाजों का महंगा प्रदर्शन
पाकिस्तान की ओर से अकीफ जावेद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए और आठ ओवर में बासठ रन दिए। नसीम शाह को दो विकेट मिले और फहीम अशरफ और सुर्फयान मुकीम को एक एक सफलता मिली लेकिन गेंदबाजी में धार नहीं थी।
बाबर के अलावा कोई नहीं चला पाकिस्तानी बल्लेबाजी में
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत ही खराब रही जब इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए। उनके बदले उस्मान खान को मौका मिला लेकिन वह भी नहीं चल सके। बाबर आजम ने पचास रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान अच्छी शुरुआत के बाद टिक नहीं सके।
बेन सियर्स की घातक गेंदबाजी बनी जीत की वजह
न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेन सियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ ओवर में सिर्फ चौंतीस रन देकर पांच विकेट झटके और पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला और उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई।