OLX पर करोड़ो की ठगी करने वाला गिरोह काबू, हरियाणा से लेकर गुजरात तक 12 राज्यों में दिया वारदातों को अंजाम
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – राजस्थान के वो पांच गांव जिसका बच्चा बच्चा करता है OLX पर ठगी का काम। उसी के गाँव के ठग सहित चार ठगो को पुलिस गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार इन ठगों ने हरियाणा से लेकर गुजरात तक 12 राज्यों में लोगो से करोड़ो की ठगी,ये लोग महंगे मोबाइल से लेकर बाइक का विज्ञापन देकर लोगो को ठगते ते पुलिस ने चारो आरोपियों को अदालत में पेश किया।
रोहतक पुलिस ने गत दिनों OLX ऐप पर मोटरसाईकिल, मोबाईल आदि महंगे सामान/वस्तु को सस्ते दाम पर बेचने का विज्ञापन डालकर लोगो को ठगने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अभी तक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्यों से ठगी की करीब 40 वारदातों बारे खुलासा हुआ है। आरोपियों ने हरियाणा सहित पूरे देश में वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपियो ने मुख्य रूप से रोहतक, दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, मुम्बई, हैदराबाद, पूना, गाजियाबाद, औरंगाबाद आदि शहरो के साथ-2 महाराष्ट्र, गुजरात व आंध्रप्रदेश के अन्य शहरों के लोगो को भी अपना शिकार बनाया है।
आरोपियों ने अलग-2 लोगो को ठगने के लिए अलग-2 आईडी, मोबाईल नम्बर, पेटीएम अकाउंट का प्रयोग किया है। पुलिस के अनुसार मोटरसाईकिल, स्कूटी, आई-फोन व अन्य मंहगी वस्तुओं को सस्ते दामों पर बेचने का प्रलोभन देकर लोगो को ठगा है। आरोपियो ने कई बार एक ही विज्ञापन पोस्ट करके कई लोगो को ठगा है।