ताजा समाचार

Olympic 2028: क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी! पामोना में होंगे मुकाबले

Olympic 2028: क्रिकेट 128 साल बाद एक बार फिर ओलंपिक में लौट रहा है। साल 2028 में लॉस एंजेलेस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है। आखिरी बार क्रिकेट 1900 के ओलंपिक में खेला गया था जब ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एकमात्र मुकाबला हुआ था।

क्रिकेट के लिए अमेरिका में तैयार होगा नया मैदान

सभी क्रिकेट मैच अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के पोमोना शहर में होंगे। यहां एक अस्थायी मैदान बनाया जाएगा जो फेयरप्लेक्स नाम के 500 एकड़ के क्षेत्र में स्थित होगा। यह जगह लॉस एंजेलेस से लगभग 50 किलोमीटर दूर है और 1922 से यहां काउंटी फेयर आयोजित होती आ रही है।

टी20 फॉर्मेट में होगा मुकाबला

2028 ओलंपिक में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पुरुषों और महिलाओं की श्रेणी में छह-छह टीमें भाग लेंगी। हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे यानी कुल 90 खिलाड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि टीमों का चयन किस आधार पर होगा।

CUET PG 2025: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की! उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी
CUET PG 2025: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की! उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी

Olympic 2028: क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी! पामोना में होंगे मुकाबले

आईसीसी चेयरमैन ने जताई खुशी

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाना वैश्विक स्तर पर खेल को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने वेन्यू की घोषणा पर खुशी जताई और कहा कि यह अवसर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

क्रिकेट के साथ चार और खेल भी शामिल

क्रिकेट के अलावा चार अन्य खेलों को भी लॉस एंजेलेस ओलंपिक 2028 में शामिल किया गया है। इनमें बेसबॉल या सॉफ्टबॉल फ्लैग फुटबॉल लैक्रोस और स्क्वैश शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि 2032 के ब्रिस्बेन ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल किया जाएगा।

IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बीच IPL को लेकर BCCI का बड़ा कदम! काली पट्टी के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें
IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बीच IPL को लेकर BCCI का बड़ा कदम! काली पट्टी के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें

Back to top button