हरियाणा

गुरुग्राम में अदालत के आदेश पर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव, SHO,ASI सहित 4 के खिलाफ FIR दर्ज़।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

गुरुग्राम जिले की सोहना अदालत ने हरियाणा के पूर्व गृह सचिव सहित एसएचओ, एएसआई समेत 4 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोपीयों पर एक किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले का सपोर्ट करने का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव खेड़ला के किसान राजेंद्र ने बताया कि उनकी कृषि भूमि गांव बहलपा में स्थित है, जो उसके पूर्वजों की जमीन है और अभी तक इसकी तकसीम नहीं हुई है। वर्ष 2019 की 5 जनवरी को पूर्व गृह सचिव आईएएस अधिकारी श्याम सुंदर ने बिना तकसीम कराए ही जेसीबी से जबरन कब्जा लेने का प्रयास किया था। जब पीड़ित ने भोंडसी पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस अधिकारियों ने कब्जा रोकने की बजाय पीड़ित से ही बदसलूकी कर जबरदस्ती बलपूर्वक पद का दुरुपयोग करते हुए खड़ी गेहूं की फसल पर JCB चलवा कर भूमि की तार फेंसिंग भी तोड़ कर कब्जा करने की कोशिश की थी। पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिस पर पीड़ित ने न्याय पाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर न्यायालय ने सारे सबूतों गवाही के आधार पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं, जिसकी पालना में थाना भोंडसी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 427, 447, 120B और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले पर एडवोकेट मुकुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोंडसी थाना पुलिस ने अदालत आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में आरोपी भोंडसी थाने के तत्कालीन एसएचओ उमेश कुमार, एएसआई नरपत और जगबीर रावत भी शामिल है।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button