हरियाणा

सडक़ पर शव रखकर परिजनों ने कैथल रोड़ किया डेढ़ घंटा जाम

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – मंगलवार को गांव प्यौंत में फांसी पर झूलने से हुई विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को नही दिया। निसिंग के वार्ड एक निवासी लडकी के पिता कृष्ण कुमार शव को अपने साथ ले आए। करीब सवा तीन बजे उन्होंने थाना के समक्ष सडक़ पर शव रखकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैथल रोड़ पर जाम लगाकर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने उन्हें समझा बुझाकर जाम खुलवाने के भरसक प्रयास किए ,लेकिन गुस्साए परिजनों ने एक न सुनी।

मौके पर पहुंचे कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी उन्हें समझाने के प्रयास किए, लेकिन असफल रहे। बाद में डीएसपी असंध दलबीर सिंहे मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मामले की जानकारी के बाद परिजनों को पुलिस द्वारा मंगलवार को ही सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात बताई। बाद में उन्होंने परिजनों को सभी हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसी दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर करनाल सुरेंद्र भोरिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी मृतका के परिजनों को दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही व शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजनों ने जाम खोला। गौरतलब है कि निसिंग के वार्ड एक निवासी कृष्ण कुमार ने करीब तीन साल पहले अपनी करीब 22 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी प्यौंत निवासी संजय के साथ की थी।

आरोप है किे देहजे की मांग को लेकर अक्सरे ससुराल पक्ष के लोगे उसकी बेटी को तंग करते थे। जिसको लेकर कई बार पंचायत फैसले भी हुए। मंगलवार को लडक़ी का शव घर के एक कमरे में पंखे की हुक में दुप्पटे के फंदे से लटका मिला। जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस रखवा दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों परे दहेज की मांग को प्रताडित कर हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने पति, सास व दो देवरों को हत्या का दोषी हठराते हुए पुलिस को शिकायत दी। जिसको बुधवार को पोस्टमार्अम किया गया।

करीब डेढ़ घंटा जाम में फसे रहे वाहन
कैथल रोड़ पर लगे जाम के दौरान कुछ देर में सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। पुलिस ने जाम में फसे वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला। बावजूद भी दर्जनों वाहन जाम में फसे रहे। जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो गई। पौने पांच बजे जाम खुलने के बाद वाहन चालकों ने राहत की साँस ली। वहीं जाम को बढ़ता देख डीएसपी की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। जिनमें एसएचओ असंध जगबीर सिंह एसएचओ करनाल बलजीत सिंह व महिला सैल से पुलिस कर्मी कविता देवी के साथ भी कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल थी।

गाडी के आगे लेट गई मृतका की मां
डीएसची द्वारा समझाने के बाद जब जाम खोलने लगे तभी मृतका ज्योति की मां व कई अन्य महिलाए गाडी के आगे बैठ गई। ताकिे सडक़ से गाडी हटाकर कोई जाम न खोल सके। उन्होंने जाम खोलने से पहले दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button