हरियाणा

एक वोट पर निर्भर है प्रत्याशी की हार व जीत का फैसला – सतवंत कौर

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – एसजीपीसी के अधीन कस्बे के माता सुंदरी खालसा गल्र्स कॉलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे क्लब की नोडल अधिकारी एवं कालेज प्राचार्य डॉ सतवंत कौर मान ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें छात्राओं ने स्लोगन लिखि फट्टियां दिखाकर लोगों को जागृत किया। इससे पूर्व उन्होंने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि एक वोट पर किसी भी उम्मीदवार की हार जीत का फैसला निर्भर है। एक वोट से अच्छे उम्मीदवार की हार भी संभव ओर जीत भी। वहीं एक वोट से देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने वाली सरकार को बनाया भी जा सकता है और हराया भी। उन्होंने छात्राओं को देशहित में अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करने को प्रेरित किया। वोट अमूल्य है जिसका इस्तेमाल किसीे के बहकावे या लालच में आकर नही करना चाहिए,बल्कि अपने विवेक से देश व समाज के उत्थान की सोच रखने वाले उम्मीदवार के पक्ष में करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशा शर्मा, प्रवक्ता सीमा धीर,अरुणा धीमान और रूमा देवी ने किया।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

इसके साथ ही कॉलेज में कॉमर्स कमेटी की ओर से उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, पीपीटी,प्रश्नोतरी एवं प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में ऋतु प्रथम, ऋतु शर्मा द्वितीय व भावना तृतीय स्थान पर रही।

जबकि पीपीटी में आयुषी टीम पहले, सुखमन टीम दूसरे व ऋतु टीम ने तीसरा स्थान पाया। वहीं प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम, शालू द्वितीया व सुनिधि तृतीया स्थान पर रही। प्रश्नोतरी में भावना टीम प्रथम, खुशबू टीम द्वितीया एवं आयुषी टीम तृतीय रही। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button