लाइफ स्टाइल

OnePlus 13s में 1TB स्टोरेज और Android 15 का कॉम्बो, क्या यह बनेगा गेम चेंजर

OnePlus के नए स्मार्टफोन OnePlus 13s को भारत में 5 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन के कई फीचर्स पहले ही शेयर कर दिए हैं जिससे लोगों में इस फोन को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। OnePlus 13s को कंपनी का कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का ग्लोबल वेरिएंट हो सकता है क्योंकि दोनों का डिजाइन और लुक काफी हद तक एक जैसा है। इस फोन की खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें एक खास चिप इस्तेमाल की गई है।

दुनिया का पहला फोन होगा खास G1 चिप के साथ

OnePlus ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है कि OnePlus 13s दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें डेडिकेटेड G1 चिप Wi-Fi के लिए दी जाएगी। इस चिप की मदद से फोन में Wi-Fi कनेक्टिविटी और ज्यादा बेहतर होगी। इसके अलावा कंपनी ने एक वीडियो टीजर भी रिलीज किया है जिसमें फोन के RAM ऑप्शन्स की जानकारी दी गई है। यह स्मार्टफोन 6GB, 8GB और 12GB RAM विकल्पों में आएगा जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से फोन चुन सकेंगे।

https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1925805483555700960

Tesla Sales: टेस्ला की गिरती बिक्री ने खोला यूरोप का राज चीनी कंपनियों ने कैसे छीना मस्क का मार्केट
Tesla Sales: टेस्ला की गिरती बिक्री ने खोला यूरोप का राज चीनी कंपनियों ने कैसे छीना मस्क का मार्केट

OnePlus 13s के दमदार फीचर्स

OnePlus 13s में 6.32 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक होगी जिससे सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन साफ नजर आएगी। इस फोन का फ्रेम मेटैलिक होगा ठीक वैसे ही जैसे OnePlus 13T में देखने को मिला था। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा जो इसे सुपरफास्ट बना देगा। इस फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक की स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 4400mm² ग्लेशियर वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम होगा जिससे यह गर्म नहीं होगा। यह फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर चलेगा।

https://twitter.com/i/status/1926888644335333701

कैमरा और बैटरी के मामले में भी शानदार

OnePlus 13s के पीछे डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। यह कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम सपोर्ट करेगा जिससे शानदार तस्वीरें ली जा सकेंगी। फ्रंट में 32MP का कैमरा होगा जिससे बेहतरीन सेल्फी ली जा सकेगी और वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी भी शानदार होगी। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS और NFC जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस फोन में 6,260mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा।

Incognito Mode: इन्कॉग्निटो मोड की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश क्या वाकई आप इंटरनेट पर छुप सकते हैं?
Incognito Mode: इन्कॉग्निटो मोड की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश क्या वाकई आप इंटरनेट पर छुप सकते हैं?

Back to top button