हरियाणा

गुरुग्राम के भोंडसी में गीता महोत्सव व तलुसी पूजन पर ‘संस्कृति संगम’ कार्यक्रम का आयोजन।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Organization of ‘Sanskriti Sangam’ program on Geeta Mahotsav and Talusi Puja in Bhondsi, Gurugram.

DAV पुलिस पब्लिक स्कूल भोंडसी, गुरुग्राम में गीता महोत्सव और तलुसी पूजन पर आधारित विशेष कार्यक्रम ‘संस्कृति संगम’ का आयोजन किया गया।स्कूल में 07 दिसम्बर 2023 से 24 दिसम्बर 2023 तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस द्वारा भी गीता महोत्सव व तुलसी पूजन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चित्रकारी, श्लोक उच्चारण, नाट्यकरण, संगीत, नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 

इस कार्यक्रम में CRPF कमांडर आशीष झां तथा नवीन सिंधु, सहायक पुलिस आयुक्त सोहना, गुरुग्राम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीप प्रज्ज्वलन करके एवम् विधिविधान से तुलसी पूजन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या नैंसी शर्मा ने अथितियों का स्वागत पौधे (प्लांटर) स्मृति चिह्न एवम् शॉल प्रदान करके तथा छात्रों ने अतिथि अभिनंदन स्वागत गीत से किया। इसके पश्चात गीता श्लोकोच्चारण से संपूर्ण परिसर गुंजायमान हुआ तथा ब्रह्मा, विष्णु और महेश के कर्तव्यों को दर्शाती नृत्य नाटिका द्वारा छात्रों ने समां बाँधा।कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों का आधार व उद्देश्य छात्रों में मानवीय मूल्यों को पोषित करने, संस्कृत के प्रति रुझान बढ़ाने एवम् भारतीय संस्कृति की जड़ें मजबूत करना था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गीता एवम् तुलसी पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें कक्षा एक से कक्षा नौवीं तक के छात्रों ने भाग लिया।

 

वहीं भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के ज्ञान को आधार बनाकर उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य भगवान कृष्ण द्वारा गीता में बताए गए जीवन के महत्व, ज्ञान व मानव व्यवहार सहित जीवन को लाभान्वित करने वाली बातों को सबके बीच प्रतियोगिता के माध्यम से प्रस्तुत करना था।इस अवसर पर पुलिस पब्लिक स्कूल भोंडसी, गुरुग्राम तथा स्कूल का स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Back to top button