हरियाणा

भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर की द्वितीय राज्य परिषद की बैठक का आयोजन

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर की द्वितीय राज्य परिषद की बैठक का आयोजन प्रताप पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। यह कार्यक्रम परिषद के हरियाणा उत्तर के अध्यक्ष पद के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता एमडी श्री हंस राइस मिल ने शिरकत की एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय दत्ता राष्ट्रीय महामंत्री भविपा, कार्यक्रम पर्यवेक्षक अविनाश शर्मा राष्ट्रीय चेयर पर्सन महिला एवं बाल विकास ने की। इस बैठक में भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर के अध्यक्ष के पद के लिए परमजीत पाहवा को सर्वसम्मति से पुन: इस पद के लिए चुना गया और प्रांतीय महासचिव अमरनाथ शर्मा व कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र शर्मा को कार्यभार सौंपा गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता को भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस बैठक में भाविपा हरियाणा उत्तर के 42 शाखाओं के प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष उपस्थित थे। हरियाणा की सभी शाखाओं के सचिवों ने बीते वर्ष में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। मंच का संचालन भाविपा तरावड़ी के सचिव राकेश हंस ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी की ओर से किया गया।

इस मौके पर तरावड़ी शाखा के प्रधान मनोज चौधरी, पड़वाला शाखा के प्रधान राम पाल लाठर, शेखर चौधरी, रंजीत भारद्वाज, योगेश मिडडा, राकेश शर्मा, प्रवीण गुप्ता, विजय सिंगला, नरेश शमार्, जय प्रकाश भारद्वाज, बृ्रजमोहन गर्ग, विनोद गोयल, विजय छाबड़ा, दविंदर चौहान, अंकुर बंसल, सुनैना गोयल व अन्य सभी शाखाओं के मेंबर वह पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button