हरियाणा

होली मिलन समारोह में पदमश्री सुल्तान को किया सम्मानित

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – विधायक भगवानदास कबीरपंथी की ओर से तरावड़ी अनाज मंडी स्थित भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी गांवों के सरपंचों, भाजपा मंडल अध्यक्षों, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ, व्यापारियों, आढ़तियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा भाजपा नेताओं व कार्यकत्र्ताओं समेत आम लोगों ने हिस्सा लिया। मंच संचालन रणजीत भारद्वाज ने किया। होली मिलन समारोह में दूर-दराज से पहुंचे कलाकारों ने होली पर्व भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया।

समाजसेवी सतीश मिड्डा समेत कई कवियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण के अलावा अन्य सामाजिक मुद्दों पर कविताओं के माध्यम से भाव-विभोर किया। सभी ने जल बचाने के लिए भी प्रेरित किया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि होली पर्व भाईचारे का प्रतीक हैं। हमें इस दिन सभी वैरभाव भुला कर आपसी मिलजुल कर रहने का संदेश देना चाहिए। कार्यक्रम में पदमश्री अवार्ड से नवाजे जाने वाले प्रगतिशील किसान सुल्तान चौधरी का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।

इस दौरान भाजपा नेता मा. अमर सिंह, हुक्म सिंह राणा, नपा उप-चेयरमैन पंकज गोयल, वरिष्ठ नेता शिवनाथ कपूर, पार्षद सेठी पांचाल, सचिव राकेश हंस ने भी संबोधित किया। होली मिलन समारोह में भाजपा नेता शिवनाथ कपूर, भाजपा नेता राजबीर कबीरपंथी, एडवोकेट नवदीप चौधरी, महेंद्र, उप-चेयरमैन पंकज गोयल, सामाजिक कार्यकत्र्ता रामसिंह चौधरी, रणजीत भारद्वाज, अनिल सुल्तानपुर, पार्षद सेठी पांचाल, पार्षद तरजीत पहलवान, पार्षद आत्मप्रकाश, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजय सिंगला, राकेश हंस, आर.डी.शर्मा, हुक्म ङ्क्षसह राणा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button