Pahalgam Attack: सीमा पार भी पहुंची कार्रवाई! 50 घंटे में छह ढेर सेना का मिशन क्लीनअप शुरू

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना पूरी तरह से एक्शन में है। सेना जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना को हुए 23 दिन हो चुके हैं लेकिन हमलावर अब भी फरार हैं। हालांकि उनकी तलाश जारी है और अलग अलग जगहों पर छापेमारी हो रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर हमला
सेना ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर नौ जगहों पर हमला किया। इन हमलों में सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया। इसमें जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के ठिकानों को भी तबाह किया गया।
त्राल एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर
पुलवामा के त्राल इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की पक्की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।
शोपियां में भी तीन आतंकी मारे गए
इससे पहले शोपियां में हुए एनकाउंटर में भी तीन आतंकी ढेर किए गए। इनमें लश्कर ए तैयबा का ऑपरेशन कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था। अधिकारी ने बताया कि वह घाटी में युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ने में सक्रिय था। उसके साथ पुलवामा और शोपियां के दो और आतंकी भी मारे गए।
पाकिस्तानी सेना की नाकाम कोशिश और भारत की जवाबी कार्रवाई
भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर से सटे इलाकों में ड्रोन अटैक शुरू किए लेकिन ये सभी हमले नाकाम रहे। इसके जवाब में भारत ने फिर से पाकिस्तान में घुसकर उसके कई एयरबेस तबाह कर दिए। सेना ने कहा है कि आतंकवाद को खत्म करने का हमारा संकल्प अडिग है।