हरियाणा

Pahalgam Terror Attack: पाहलगाम में गोलियों से छलनी हुआ भारत का वीर! बहन की चीख ने कांपाया कर्नाल

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश के एक और सपूत को हमसे छीन लिया। हरियाणा के करनाल के रहने वाले नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल इस हमले में शहीद हो गए। बुधवार 23 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पूरे शहर में मातम पसरा हुआ था। करनाल की सड़कों पर गूंज रही थी एक बहन की चीखें और सवाल जो पूरे देश को झकझोर गए। जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे तो बहन सृष्टि फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने कहा कि उसका भाई दो घंटे तक ज़िंदा था लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। उसकी एक ही मांग थी कि जिसने उसके भाई को मारा है उसका सिर चाहिए।

मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा – मिलेगा इंसाफ और मरेगा हत्यारा

मुख्यमंत्री सैनी ने शहीद की बहन को भरोसा दिलाया कि जो भी इस हमले में शामिल है वह बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल एक जवान पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर हमला है और इसका ऐसा जवाब दिया जाएगा कि कोई आतंकवादी भविष्य में ऐसा सोचने की भी हिम्मत न करे। शहीद की पत्नी की बहादुरी की भी सीएम ने प्रशंसा की और कहा कि जिस हिम्मत से उन्होंने गोलियों के बीच अकेले मोर्चा संभाला वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रहे हैं और जल्दी ही साजिशकर्ताओं का चेहरा सामने आएगा।

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले सीएम – जल्द होगा खुलासा

जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या इस हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी तो उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है और जल्द ही इस कायराना हमले के पीछे छिपे चेहरों का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि सरकार की मंशा साफ है और जो भी इस हमले के लिए जिम्मेदार है उसे सख्त सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहीद विनय नरवाल जैसे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

कश्मीर में आतंकी नाकाम होंगे – तीर्थ यात्राएं जारी रहेंगी

कश्मीर में अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्राओं को लेकर उठ रही चिंताओं पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कुछ ताकतें नहीं चाहतीं कि कश्मीर में अमन और तरक्की हो लेकिन सरकार उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्राएं पहले की तरह जारी रहेंगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि सरकार आतंक के खिलाफ सख्ती से खड़ी है और कोई भी ताकत देश की एकता और अखंडता को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। शहीद की बहन का रोता हुआ चेहरा और उसकी न्याय की मांग आज हर हिंदुस्तानी के दिल में सवाल बनकर गूंज रही है।

Back to top button