Pakistan Super League 2025: IPL में अनसोल्ड रहे जेसन होल्डर ने PSL में मचाया धमाल, पहले मैच में लिए चार विकेट

Pakistan Super League 2025 सीजन का पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलांदर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में जेसन होल्डर ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
लाहौर कलांदर्स का खराब प्रदर्शन
लाहौर कलांदर्स की शुरुआत बहुत खराब रही। फखर जमान और मोहम्मद नवीम जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक ने कुछ समय तक विकेट पर टिककर 66 रन बनाएं जबकि सिकंदर रजा ने 23 रन की पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और लाहौर की टीम 139 रन पर आल आउट हो गई।
Are you entertained? Home crowd got quite a show in the first innings 👏🏼 #HBLPSLX l #ApnaXHai l #IUvLQ pic.twitter.com/3Rz0HSzIM2
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 11, 2025
जेसन होल्डर का शानदार प्रदर्शन
जेसन होल्डर ने इस मैच में गेंदबाजी से लाहौर कलांदर्स के बल्लेबाजों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान शादाब खान ने भी तीन विकेट लिए और लाहौर को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
Glimpses from the post-match ceremony 📸
#ApnaXHai l #HBLPSLX l #IUvLQ pic.twitter.com/LzRhuyPkh8
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 11, 2025
इस्लामाबाद यूनाइटेड की शानदार बल्लेबाजी
इस्लामाबाद यूनाइटेड की बल्लेबाजी भी शानदार रही। कॉलिन मुनरो ने 59 रन की पारी खेली सलमान अली आगा ने 41 रन बनाये और शाहिबजादा फरहान ने 25 रन बनाये। इन महत्वपूर्ण पारियों के कारण इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।
लाहौर के गेंदबाजों का कमजोर प्रदर्शन
लाहौर कलांदर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में फीका रहा। हरीस रउफ और आसिफ अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया लेकिन इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों के सामने उनका जादू नहीं चला और टीम को हार का सामना करना पड़ा।