Pakistan Super League 2025: IPL को टक्कर देने आ गया PSL 2025, एक साथ दो लीग्स का रोमांच!

Pakistan Super League 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है और यह इसका 10वां सीजन होगा। पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।
6 टीमें और 34 मुकाबले
इस सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 34 मैच खेले जाएंगे। 11 अप्रैल से 18 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सबसे ज्यादा 13 मैच होंगे जिनमें दो एलिमिनेटर और फाइनल भी शामिल हैं।
All eyes on X 👀
The 10th edition of #HBLPSL kicks off 11 April and it’s going to be the biggest yet!
🎟️ Tickets available now: https://t.co/cHzZUe3yWW#ApnaXHai | #HBLPSLX pic.twitter.com/yhU4gic20F
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 6, 2025
मैचों का रोमांच और डबल हेडर का मज़ा
टूर्नामेंट में रावलपिंडी में 11 मुकाबले होंगे जबकि कराची और मुल्तान में 5-5 मैच होंगे। इस बार तीन डबल हेडर होंगे जिनमें एक लेबर डे पर और दो शनिवार को दो-दो मुकाबले देखे जाएंगे। मैचों का समय शाम 8:30 बजे रहेगा जिससे आईपीएल के मुकाबलों से टक्कर होगी।
टीमें और स्टेडियम की झलक
टूर्नामेंट में जो टीमें हिस्सा ले रही हैं उनमें लाहौर कलंदर्स पेशावर ज़लमी क्वेटा ग्लैडिएटर्स मुल्तान सुल्तान्स इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स शामिल हैं। मुकाबले रावलपिंडी लाहौर कराची और मुल्तान के स्टेडियमों में खेले जाएंगे जो फैंस के लिए खास अनुभव होगा।
🚨 HBLPSL X BROADCASTERS 🚨
Catch all the action LIVE on A Sports & PTV Sports — with Urdu and English feeds alternating.
Stream online in Pakistan via Tapmad, Tamasha, Daraz, MYCO, and Begin (powered by Walee Technologies).
Read more: https://t.co/s2Q7ELqLnA #ApnaXHai l… pic.twitter.com/QNKcgWzrH5
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 8, 2025
भारत में भी दिखेगा PSL का क्रेज
भारत में क्रिकेट फैंस PSL के सभी मुकाबले Sony Sports Network पर लाइव देख सकते हैं और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Fancode ऐप पर उपलब्ध होगी। IPL के चलते दर्शकों को दो-दो लीग्स का मजा मिलेगा और PSL 2025 के रोमांचक मुकाबलों में भारतीय दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहेगी।