हरियाणा

मकर संक्रांति पर पांचाल समाज ने किया 30 बुजुर्गों का किया सम्मान

सत्य खबर, पानीपत ।

पांचाल समाज द्वारा आज हरि सिंह कॉलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सभागार में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 30 बुजुर्गों को दोशाला ओढ़ा कर एवं मोतियों माला पहना कर सम्मानित किया गया। पांचाल समाज के जिला अध्यक्ष विपिन पांचाल ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर जिला स्तर की कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया है। बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं हमें इनका अधिक से अधिक सम्मान करना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा के प्रधान ईसम कुमार पांचाल ने करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में जिला भर से आए हुए बुजुर्गों को मुख्य अतिथि बनाया गया था। समारोह में सभा के वाइस चेयरमैन सोमपाल फोरमैन, संस्थापक सतपाल पांचाल,मा.रामधारी,मा. फतेह सिंह,प्रेम गढ़ी बेसक,रविंद्र राणा माजरा,फेरूराम पांचाल ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने समाज को एकजुट कर बच्चों को शिक्षा दिलाने पर बल दिया।
वहीं जिलाध्यक्ष विपिन पांचाल ने जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा करते हुए बताया कि सतबीर,रमेश,हवासिंह, नफे सिंह, पवन, रविंद्र,आन्नद, कलीराम, इन्द्रपाल, सूरजभान, राजेंद्र भंड़ारी, शिव कुमार, संदीप, सोमपाल पांचाल, भूपेंद्र पांचाल, रिशीपाल पांचाल व रविंद्र मंडावर को बनाया गया। इस अवसर पर बिजेंद्र पांचाल, जितेंद्र पटवा, नीरज पांचाल, रविंद्र सरनावली, राममेहर कौशिक, मनोज पांचाल, मोहन लाल,शिव कुमार, नीतिन प्रणामी आदि मौजूद रहे।
इन्हें किया सम्मानित
तेलू राम पांचाल,धर्मपाल मंडावर,सतपाल बालू, सुरेंद्र देव हरिओम, मा.रामधारी,सतबीर पांचाल, फेरू राम पांचाल, मा. फतेह सिंह, पंडित माधव राज, पंडित हेमंत शुक्ला, प.रमेश शर्मा, बीरबल पांचाल, प्रेम गढ़ी बेसक, इंद्रपाल राणा माजरा, कुलदीप सिंह, बलबीर वाल्मीकि, धर्मवीर पांचाल लडवा, महीपाल जैतपुर गढ़ी, रतन लाल जेहरा, करेशन मंडभर, बाबूराम पांचाल, बेदू पांचाल, पवन पांचाल, डा. जगदीश पांचाल, हवा सिंह डांगी, कली राम पांचाल व राजमल पांचाल आदि शामिल रहे।

Back to top button