Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

Panipat News: सेक्टर 13-17 हुड्डा ग्राउंड में आगामी 17,18 व 19 मई को अखिल भारतीय श्री राम-नाम जागरण मंच एवं बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत के अध्यक्ष पंडित निर्मल शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगी हुई है। जिसका शंखनाद के साथ आज कार्यक्रम स्थल पर सुबह हनुमन्त ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में किया गया। जिसमें शामिल हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने बताया कि भगवान का पानीपत पर आशीर्वाद है कि बागेश्वर धाम सरकार साक्षात बजरंगबली पानीपत में विराजमान हो गए हैं। उनका आशीर्वाद छत्रछाया हम सभी लोगों को मिलेगी। हम लोग कहीं ना कहीं इस मृत्यु लोक में जो पाप कर बैठते हैं बागेश्वर धाम के सानिध्य में उससे मुक्ति मिले एक रास्ता मिले सच्चाई की तरफ बढऩे का सत्यता को अपनाने के मौका मिलेगा।
वहीं भूमि पूजन में पहुंचे शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत के साथ.साथ यह पूरे हरियाणा का सौभाग्य है कि बागेश्वर धाम सरकार पानीपत में आ रही है। जबकि प.निर्मल शास्त्री ने बताया कि भूमि पूजन के साथ 13-17 के इस ग्राउंड पर पूज्य बालाजी महाराज का जो ध्वज स्थापना हुआ है यहीं से हनुमान जी का आगमन हो चुका है। शीघ्र ही बागेश्वर धाम सरकार के चरण पानीपत की पावन धरा पर पधार रहे हैं। सभी से उनकी अपील है कि आस पास के प्रदेशोंसे भक्तजन इस धर्मोत्सव महाकुम्भ से कार्यक्रम में जरूर पधारें।
वहीं बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत के अध्यक्ष सतीश गौतम ने बताया की पानीपत में बहुत भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। इससे पानीपत में हनुमान जी महाराज की अलग ही कृपया आने वाली है। कार्यक्रम में 72 घंटे हवन यज्ञ भी चलेगा। जिसमें बागेश्वर सरकार प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करेंगे और लोगों को धार्मिक संदेश देंगे। भूमि पूजन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, उद्योगपति विभु पालीवाल, सुरेश काबरा, आशु गुप्ता, वेद पराशर, रामकुमार सैनी, राधेश्याम गुप्ता, श्रीभगवान अग्रवाल, सतीश गोयल,राजीव जैन, विजय वशिष्ठ, सीए जतिन रहेजा, निरंजन पराशर, शिव पराशर, सूर सम्राट लेखराज जताना, बीके अंजना बहन, सुनील ग्रोवर, भीम सचदेवा, बबलू शर्मा सिवाह, एडवोकेट अंकुर शर्मा, सुमित भारद्वाज व दीपक शर्मा मौजूद रहे।