मनोरंजन

Pankaj Tripathi: भाभी मौत के बाद पंकज त्रिपाठी को शोक , अभिनेता ने काम से अपने आप को किया दूर

Bollywood के मशहूर अभिनेता Pankaj Tripathi और उनका परिवार इन दिनों दुख से गुजर रहा है। हाल ही में उनके जीजा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कार में सवार उसकी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने कुछ समय के लिए काम से छुट्टी ले ली है. अब वह अपने परिवार को प्राथमिकता दे रहे हैं और उनके साथ समय बिता रहे हैं।

क्या Pankaj Tripathi के जीजा उनकी शूटिंग देखने जा रहे थे?

हादसे के बाद कई अफवाहें उड़ीं, जिनमें यह भी शामिल थी कि उनकी बहन और जीजा उनकी फिल्म की शूटिंग देखने जा रहे थे। हालांकि, इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी तो अभिनेता अपने गांव में थे और कोई शूटिंग नहीं कर रहे थे। हालांकि इस हादसे के बाद Pankaj और उनका परिवार इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है. पंकज अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं।

Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई
Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई

पश्चिम बंगाल जाते समय हुआ हादसा

एक्टर के जीजा के साथ ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना 20 अप्रैल को दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर हुई थी. Pankaj की बहन और जीजा बिहार के गोपालगंज से पश्चिम बंगाल जा रहे थे. उसी दौरान कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई. हादसे का कथित CCTV वीडियो भी वायरल हो गया. हादसे का कारण कार का नियंत्रण से बाहर हो जाना बताया जा रहा है।

Pankaj Tripathi वर्क फ्रंट

Pankaj Tripathi की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘Mirzapur’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। वहीं Kamal Haasan की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के लिए भी एक्टर के नाम पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल एक्टर के हाथ में Anurag Basu की सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pankaj Tripathi मई के पहले हफ्ते में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए लौट सकते हैं।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button