वायरलहरियाणा

हरियणा के ये 2 गांव के लोग 100 सालों से नहीं करते थे बेटा-बेटी की शादी, जानें वजह

हरियाणा के जींद जिले के हाट गांव व पानीपत जिले के गांव भिंडारी में करीब तीन पीढ़ी यानि लगभग 100 सालों से रिश्ते बंद थे। ये दोनों गांव के लोग एक-दूसरे के गांव में अपने बेटा या बेटी की शादी नहीं कर रहे थे।

हरियाणा के जींद जिले के हाट गांव व पानीपत जिले के गांव भिंडारी में करीब तीन पीढ़ी यानि लगभग 100 सालों से रिश्ते बंद थे। ये दोनों गांव के लोग एक-दूसरे के गांव में अपने बेटा या बेटी की शादी नहीं कर रहे थे। लेकिन अब दोनों गावों ने मिलकर 100 सालों से चली आ रही शादी-विवाह की परम्परा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

रविवार को दोनों गांव के गणमान्य व्यक्ति भिंडारी गांव के मंदिर के प्रांगण में एकत्रित हुए। मंदिर को साक्षी मानकर 36 बिरादरी के लोगों ने इकट्ठा होकर दोनों गांव में रिश्ते जोड़ने की सहमति बनाई। आपस में एक-दूसरे को फूल मालाएं डाल कर स्वागत किया। सहमति के अनुसार दोनों गांव में ग्रामीण शादी कर सकेंगे।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

इस वजह नहीं बनाते थे रिश्ते

ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तीन पीढ़ी पहले भिंडारी गांव का एक व्यक्ति रिश्ता लेकर हाट गांव में आया था। तब किसी बात को लेकर मजाक की वजह से बिगड़ गई थी। तब से दोनों गांव के रिश्ते बंद हो गए थे। हाट गांव के पंच जोधाराम ने बताया कि पिछले काफी समय से दोनों ही गांव के लोग दोबारा रिश्ते जोड़ने के इच्छुक थे।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

अब भिंडारी के पूर्व सरपंच प्रेम सिंह और कुछ अन्य लोगों ने इसकी पहल की। जिसके बाद रविवार को भिंडारी में दोनों गांव के गणमान्य व्यक्ति एकत्रित हुए। पिछली बातों को भुलाते हुए भविष्य में दोनों गांवों में शादियां करने का फैसला लिया गया।

Back to top button