सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम के रिहायशी सेक्टर 21 में बीती रात को एक गत्ते के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र निवासियों में हड़कंप मच गया, क्षेत्र में आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी रही। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि सुबह तक भी गोदाम से धुआं निकलता रहा। आग लगने से क्षेत्र के लोगों ने पूरी रात दहशत में जागकर निकाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 21 में अवैध तौर पर गत्ते का गोदाम बनाया गया था। जिसमे बीती मध्य रात अचानक से आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैल गया। वहीं गोदाम में काम कर रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। आग को देखने के लिए आस पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। जिसकी सूचना कुछ जागरूक लोगों ने फायर ब्रिगेड सही जिला प्रशासन को दी, जिस पर आसपास के फायर स्टेशनों से करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। आग से निकले धुएं के कारण स्थानीय लोगों को खासकर बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे बचाव के लिए कुछ लोगों ने तो सेक्टर 21 से अपने गांव डूंडाहेड़ा तथा अन्य स्थानों पर जाकर रात गुजारी।
गोदाम में शुरू में तो आग कम थी जिस पर आरंभ में फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन बाद में आग की भयावहता को देखते हुए इन गाड़ियों की संख्या बढ़ा कर 25 करनी पड़ी। आधी रात को गोदाम में आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि ये कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई पड़ रही थी। आसमान में पूरे आसपास के क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैला हुआ था।
गनीमत यह रही की आग लगने की घटना में किसी भी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि सेक्टर 21 के आसपास काफी जमीन एचएसवीपी की अधिक ग्रहण की हुई है,जिसपर कुछ के मामले तो कोर्ट में विचाराधीन है वहीं कुछ पर गांव डुणडाहेडा के कुछ दबंग लोगों ने एचएसवीपी के भ्रष्ट अधिकारियों से मिली भगत करके सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर व्यावसायिक गतिविधियां चला कर जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। हालांकि वहां पर एचएसवीपी विभाग ने कई दफा पीला पंजा भी चलाया, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण मामले में लीपा पोती कर दी जाती है। अब देखना यह होगा कि इस भयानक हादसे के बाद भी प्रशासन कुछ ठोस कार्रवाई करता है या ऐसे ही मामले को राजनीतिक दबाव के चलते दबा देता है। क्योंकि अब तो इस क्षेत्र में ही रहने वाले गांव डुणडाहेडा के गुड़गांव सीट से भाजपा की टिकट पर विधायक बने मुकेश शर्मा का बोलबाला है।