राष्‍ट्रीयहरियाणा

एल्विस यादव पर केस दर्ज करने वाले पीएफए अधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए किसने दी

PFA officer who filed case against Elvis Yadav received death threat, know who gave it

सत्य खबर,नई दिल्ली । बिग बॉस OTT-2 के विनर व हरियाणा के गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव सांप प्रकरण केस में पीपल फार एनिमल (पीएफए ) के अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उसे सोशल मीडिया के जरिए से केस वापसी का दवाब बनाया जा रहा है। इसको लेकर अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें केस वापस ना लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र
Amit Shah बिना दवा जी रहे हैं स्वस्थ जीवन! जानिए उनका फिटनेस मंत्र

हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस से चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल की डेट फिक्स की है।

याचिकाकर्ता के वकील अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में डीजीपी हरियाणा, गृह मंत्रालय, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम और थाना प्रभारी बादशाहपुर को पार्टी बनाया गया है।उन्होंने बताया कि याचिकाकर्ता को लगातार सोशल मीडिया पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। अदालत ने इस मामले में नोटिस जारी जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई जसजीत सिंह बेदी की बेंच में चल रही है।उन्होंने एक गाने में दूसरे देश के सांप के इस्तेमाल करने पर एल्विश यादव पर कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम अदालत में याचिका दायर की थी।

Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?"
Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

नोएडा पुलिस ने पिछले साल (2023) नवंबर महीने में बिग बॉस OTT-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज किया था। रेव पार्टी में सांपों का जहर उपलब्ध कराने और सांपों की तस्करी करने के आरोप में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई थी।नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सपेरे गिरफ्तार किए थे। जिनके पास से 5 कोबरा और कुछ जहर बरामद हुआ था।इस मामले में पीपल फॉर एनिमल्स के सदस्य सांप मुहैया कराने वाले की तलाश में थे। इसी मामले में लुधियाना से संगठन के 4 सदस्य इस आरोपी के पीछे लगे हुए थे। उन्हें इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

Back to top button