सत्यखबर, दिल्ली
पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश दिया. कोरोना वायरस के खतरे के कारण देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज नौवां दिन है और ये तीसरी बार है जब पीएम ने देशवासियों से सीधे बात की है.
बता दे की कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ देश इस वक्त एक महाजंग लड़ रहा है. देश में 21 दिनों तक लागू किए गए लॉकडाउन के नौवें दिन मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया पीएम ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की है, इसका मकसद एकजुटता का संदेश देने से है.
कोरोना के अंधकार को प्रकाश से हराएं-पीएम
साथ ही पीएमने कहा, ‘5 अप्रैल यानी इस रविवार को रात नौ बजे लोग अपने घरों से बाहर आएं. घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या फिर कुछ भी प्रकाश जलाएं. इस शक्ति के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देशवासियों के एकजुट होने की बात कही और कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है’.
Aluminium recycling cost-efficiency Aluminium automotive parts scrap recycling Environmentally friendly scrap metal trading