राष्‍ट्रीय

अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम, रूट का ब्लू प्रिंट तैयार

PM Modi Ayodhya Visit ram mandir  

सत्य खबर, अयोध्या। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामनगरी के रूट का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। 30 दिसंबर को पीएम को आना है. उनके कार्यक्रम में एयरपोर्ट, अयोध्याधाम जंक्शन समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है. एयरपोर्ट से टेढ़ीबाजार अयोध्या तक उनके यात्रा मार्ग को पांच जोन, 13 सब जोन और 41 सेक्टर में बांटा गया है.

24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्वाइंट भी हैं जिन पर निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. 22 मजिस्ट्रेट आरक्षित किये गये हैं ताकि आवश्यकतानुसार उनकी तैनाती की जा सके. प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक रामनगरी में रहेंगे। जिला प्रशासन ने अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया है। अगर अंतिम समय तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ तो जिन अधिकारियों के पास अपने बेड़े की जिम्मेदारी होगी उनमें दो अपर जिलाधिकारी स्तर के और एक डिप्टी कलेक्टर स्तर के हैं.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

एडीएम भूमि अध्याप्ति सुरजीत सिंह, एडीएम न्यायिक बाराबंकी इंद्रसेन यादव और सुल्तानपुर के उपजिलाधिकारी संजीव कुमार यादव यह जिम्मेदारी संभालेंगे। एयरपोर्ट की कमान मुख्य राजस्व अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी के हाथ में होगी. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. पहला जोन एयरपोर्ट से साकेत पेट्रोल पंप तक और पांचवां और आखिरी जोन टेढ़ी बाजार है।

एयरपोर्ट जोन में दो सब जोन और दोनों सब जोन में दो-दो सेक्टर हैं। दूसरा जोन साकेत पेट्रोल पंप से लता मंगेशकर चौक से दुर्गागंज माझा बैरियर तक है। तीसरा जोन लता मंगेशकर चौक से श्रृंगारहाट तिराहा तक और चौथा जोन श्रृंगारहाट तिराहा चौराहे से टेढ़ीबाजार तक होगा. प्रधानमंत्री के लिए एयरपोर्ट समेत तीन ग्रीन रूम बनाए जाएंगे. पहला एयरपोर्ट पर, दूसरा अयोध्याधाम रेलवे जंक्शन पर और तीसरा जनसभा स्थल पर. जनसभा स्थल पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक-एक ग्रीन रूम भी बनाया जाएगा।

इसके अलावा सात सुरक्षित घरों में लता मंगेशकर चौक के पास सिंचाई विभाग का गेस्ट हाउस, अयोध्याधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन कार्यालय, अवध विश्वविद्यालय के वीसी का कार्यालय कक्ष, हेलीपैड रामकथा पार्क, सरयू गेस्ट हाउस, हेलीपैड पुलिस लाइन और चालक दल के लिए एक सुरक्षित घर भी शामिल है- सदस्य व्यवस्था. शामिल हैं। इनकी निगरानी के लिए अधिकारी लगे हुए हैं. आपातकालीन अस्पताल में श्रीराम अस्पताल, मेडिकल कॉलेज दर्शननगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button