ताजा समाचार

यूट्यूब पर पीएम मोदी बने 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के इकलौते नेता

 

सत्य खबर/ नई दिल्ली:PM Modi becomes the only leader in the world with 20 million subscribers on YouTube

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में दुनिया में टॉप पर हैं. पीएम मोदी ने अब एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब पीएम मोदी दुनिया के पहले नेता बन गए हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं. आसान शब्दों में समझें तो पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल से 20 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं. इस यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी के संबोधन के वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट भी देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-दुनिया में जहां भी किसी कार्यक्रम में शामिल होते हैं, उनका संबोधन इस चैनल पर देखा और सुना जा सकता है.

 

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं पीएम मोदी-

 

इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छी मौजूदगी है. प्रधानमंत्री मोदी के जहां एक्स (ट्विटर) पर 94 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 82.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

 

पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं

आपको बता दें कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की हालिया सूची में पीएम मोदी ने पहला स्थान हासिल किया है. दिसंबर की शुरुआत में मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के मुताबिक, 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.

सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर रहे, जिन्हें 66 फीसदी रेटिंग मिली है. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 37 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर हैं, वहीं इसी सर्वे में इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी 41 फीसदी रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं.

 

सबसे भरोसेमंद नेताओं में भी पीएम मोदी शीर्ष पर-

आपको बता दें कि इसी साल सितंबर में मॉर्निंग कंसल्ट ने पीएम मोदी को वैश्विक स्तर पर सबसे भरोसेमंद नेता बताया था. मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा कराए गए इस सर्वे में यह बात सामने आई कि 76 फीसदी लोगों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर मुहर लगाई है.

Back to top button