हरियाणा

हरियाणा को PM Modi का बड़ा तोहफा, हिसार-यमुनानगर में विकास की बरसात

आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर PM Modi हरियाणा दौरे पर हैं। इस दौरे के तहत वे हिसार और यमुनानगर पहुंचेंगे और राज्य को कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम मोदी सुबह 10:15 बजे हिसार पहुंचेंगे और फिर दोपहर 12:30 बजे यमुनानगर जाएंगे। दोनों जगहों पर वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

हिसार को एयरपोर्ट और उड़ानों की सौगात

हिसार में PM Modi महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे जिसकी लागत 410 करोड़ रुपये है। इस टर्मिनल में आधुनिक पैसेंजर सुविधाएं, कार्गो टर्मिनल और एटीसी बिल्डिंग शामिल होंगे। इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही पीएम मोदी ‘संकल्प की उड़ान’ कार्यक्रम के तहत हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। यह उड़ान सप्ताह में दो बार चलेगी। इसके अलावा जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी सप्ताह में तीन फ्लाइट्स चलाई जाएंगी।

यमुनानगर को ऊर्जा और पर्यावरण की नई दिशा

यमुनानगर में पीएम मोदी 800 मेगावाट के आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत लगभग 8,470 करोड़ रुपये है। यह प्लांट 233 एकड़ में बनेगा और मार्च 2029 तक तैयार हो जाएगा। इसके जरिए हरियाणा को ऊर्जा आत्मनिर्भरता मिलेगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अलावा पीएम मोदी यमुनानगर के मुकारबपुर में गोबरधन योजना के तहत एक कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। यह प्लांट 2027 तक बनकर तैयार होगा और यह स्वच्छ ऊर्जा के साथ-साथ जैविक कचरे के प्रबंधन में भी मदद करेगा।

PM Modi का कांग्रेस पर सीधा हमला: संविधान को बना दिया सत्ता का हथियार
PM Modi का कांग्रेस पर सीधा हमला: संविधान को बना दिया सत्ता का हथियार

रेवाड़ी को मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा

PM Modi रेवाड़ी बाइपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे जिसकी लागत करीब 1,070 करोड़ रुपये है। यह बाइपास 14.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसके बनने से रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक की भीड़ कम होगी। इसके साथ ही दिल्ली से नारनौल का सफर एक घंटे तक कम हो जाएगा और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि पीएम मोदी का यह दौरा राज्य के विकास का नया अध्याय साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा सरकार योजनाओं को जमीनी स्तर तक लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Back to top button