राष्‍ट्रीय

कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने टेका माथा ,शिंदे और पवार दिखे साथ

MAHARASHRA-महाराष्ट्र के दौरे पर पहुँचें पीएम मोदी नासिक में रोड शो कर रहे हैं। नासिक में कार्यक्रम स्थल  के आसपास भारी सुरक्षा तैनात की गई है, जहां प्रधानमंत्री 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नासिक और मुंबईदौरे पर हैं। पीएम मोदी नासिक में रोड शो कर रहे हैं और उनके साथ सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल हैं। नासिकमें कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास भारी सुरक्षा तैनात की गई है, जहां प्रधानमंत्री 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे औरसंबोधित भी करेंगे।

अपनी यात्रा में पीएम मोदी ने सबसे पहले नासिक के कालाराम मंदिर में पूजाअर्चना की।

Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज
Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज

इसके बाद पीएम आज मुंबई का मेकओवर करने वाले भारत के सबसे लंबे माने जाने वाले सागरीय पुल मुंबई ट्रांस के अटल सेतु काउद्घाटन करेंगे।  

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

Back to top button