राष्‍ट्रीय

PM Modi: Moscow में आतंकवादी हमले की निंदा, कहा – इस दुख की घड़ी में भारत रूस के साथ

Moscow Concert Hall Firing: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

यह आतंकी हमला रूस की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ। आतंकियों ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. फायरिंग के बाद हॉल में धमाका हुआ, जिससे आग लग गई. भारतीय प्रधानमंत्री Narendra Modi ने मॉस्को में हुए इस आतंकी हमले की आलोचना की है.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

आपको बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान तीन से चार बंदूकधारियों ने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी के बाद कुछ लोग बेसमेंट की ओर भागने लगे, जबकि कुछ लोग छत पर छिपने की कोशिश करने लगे. हमलावरों ने विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया, जिससे हॉल में आग लग गई. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया है.

रूस ने कहा आतंकी हमला

रूसी विदेश मंत्रालय ने इस हमले को आतंकवादी हमला बताया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, “यह एक आतंकवादी हमला है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस घृणित अपराध की निंदा करनी चाहिए।” बताया जा रहा है कि आतंकी सुरक्षा बलों की वर्दी में कॉन्सर्ट में घुसे थे.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

मॉस्को में हुए इस आतंकी हमले पर अमेरिका के व्हाइट हाउस ने कहा कि फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि गोलीबारी में यूक्रेन या यूक्रेन के लोग शामिल हैं. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका इस हमले पर नजर बनाए हुए है.

Back to top button