PM Modi का कांग्रेस पर सीधा हमला: संविधान को बना दिया सत्ता का हथियार

PM Narendra Modi ने हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षक नहीं बल्कि विध्वंसक बन चुकी है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश में समानता लाने का सपना देखा था, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक का वायरस फैलाया। जब भी कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा, उसने संविधान को कुचल दिया। आपातकाल के दौरान तो कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को ही रौंद डाला।
एक समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस की दोहरी नीति
PM Modi ने कहा कि संविधान की आत्मा कहती है कि देश में सभी के लिए एक समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस ने कभी इसे लागू नहीं किया। उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने इसे लागू करके दिखाया। दुख की बात है कि कांग्रेस के नेता जो संविधान की बात करते हैं, वही इसके विरोध में खड़े हो जाते हैं। उन्होंने वक्फ कानून पर भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि हमने कानून में संशोधन कर लूट को रोका है। अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतनी ही हमदर्दी है, तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष मुस्लिम बना देना चाहिए और संसद में 50 प्रतिशत सीटें भी देनी चाहिए।
अंबेडकर के सम्मान में BJP ने किए कई काम
मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में बीजेपी की हर नीति, हर निर्णय बाबासाहेब अंबेडकर को समर्पित रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक अंबेडकर जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। उनकी मृत्यु के बाद भी उनकी विचारधारा और स्मृति को मिटाने की कोशिश की गई। अंबेडकर स्मारक के लिए मुंबई में लोगों को आंदोलन करना पड़ा। मोदी ने बताया कि कांग्रेस के लंबे शासन में गांवों में पानी नहीं पहुंचा, लेकिन उनके नेताओं के घरों में स्विमिंग पूल जरूर बन गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न तक नहीं दिया।
वक्फ एक्ट से हुआ गरीबों का नुकसान
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ एक्ट के जरिए सिर्फ कुछ जमीन माफियाओं को फायदा पहुंचाया। पूरे देश में लाखों हेक्टेयर जमीन वक्फ के नाम पर है, जिसका सही इस्तेमाल होता तो आज मुस्लिम युवा साइकिल के पंक्चर नहीं बना रहे होते। उन्होंने बताया कि सैकड़ों मुस्लिम विधवाओं ने सरकार को चिट्ठियां लिखीं, तभी कानून में संशोधन किया गया। अब नए संशोधन के तहत वक्फ बोर्ड किसी भी आदिवासी की जमीन या संपत्ति को नहीं छू पाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तुष्टिकरण सिर्फ वोट के लिए होता है, जिसमें गरीब और पिछड़े मुसलमानों को कुछ नहीं मिलता।