ताजा समाचार

PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी मनी शंकर के बयान पर नाराज हुए, कहा – पाकिस्तान को परमाणु बम बेचने की खतरा में

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री Narendra Modi शुक्रवार से ओडिशा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार को कंधमाल में एक जनसभा को संबोधित किया और Congress पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

PM Modi ने Congress नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक दिन था जब भारत ने दुनिया को अपनी क्षमताओं से परिचित कराया था. वहीं दूसरी ओर Congress बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है. वो कहते हैं सावधान रहो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. अरे, पाकिस्तान को परमाणु बम बेचने की नौबत आ गई है. पाकिस्तान को डराना बंद करो.

उन्होंने कहा कि Congress के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक झेला है. देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं? देश यह नहीं भूल सकता कि आतंकवादियों को सबक सिखाने के बजाय ये लोग आतंकवादी संगठनों के साथ बैठकें करते थे।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

PM Modi ने यह भी कहा कि 26/11 मुंबई हमले के बाद इन लोगों में आतंकवाद समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं थी. और क्यों? क्योंकि Congress और इंडी गठबंधन को लगा कि अगर हमने कार्रवाई की तो हमारा वोट बैंक नाराज हो जाएगा.

अयोध्या में राम मंदिर बने- PM Modi

उन्होंने कहा कि BJP ‘विकास भी और विरासत भी’ के मंत्र के साथ देश को आगे बढ़ा रही है. यह BJP ही है, जिसकी सरकार में देश का 500 साल का इंतजार पूरा हुआ। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. इधर राज्य BJP भी उड़िया भाषा और उड़िया संस्कृति के प्रति समर्पित है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो भी बेटा या बेटी ओडिशा की धरती से निकला है और यहां की संस्कृति को समझता है, उसका BJP का मुख्यमंत्री बनना तय है. मैं आपको 10 जून को भुवनेश्वर में BJP सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने आया हूं।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button