राष्‍ट्रीय

PM Modi Sri Lanka Visit: PM Modi को मिला श्रीलंका का सबसे बड़ा सम्मान! सम्मान को बताया 140 करोड़ भारतीयों का गौरव

PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर पहली बार 2019 के बाद श्रीलंका पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके ने उन्हें देश का सबसे बड़ा गैर-सिविलियन सम्मान ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ प्रदान किया. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है.

जानिए क्या है ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ सम्मान

यह सम्मान विदेशी हस्तियों को दिया जाता है जो श्रीलंका से गहरी दोस्ती रखते हैं. इसमें एक चांदी का मेडल और एक प्रशस्ति पत्र शामिल होता है. इस मेडल में श्रीलंका के नव रत्नों के साथ चंद्रमा सूर्य पृथ्वी और कमल की पंखुड़ियां बनी होती हैं. यह दोनों देशों के अटूट रिश्तों का प्रतीक है.

दोनों देशों के बीच हुए सात अहम समझौते

शनिवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति डिसानायके के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई जिसमें सात बड़े समझौते हुए. इसमें एक रक्षा साझेदारी का समझौता भी शामिल था जिसे दोनों नेताओं ने मिलकर साइन किया. इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

त्रिनकोमाली को बनेगा ऊर्जा हब

भारत और श्रीलंका के बीच त्रिनकोमाली को ऊर्जा हब के रूप में विकसित करने का भी समझौता हुआ. साथ ही पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने संयुक्त रूप से सैंपूर सोलर पावर प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया. भारत श्रीलंका को कई क्षेत्रों में सहायता भी देगा जिसके लिए बहु-क्षेत्रीय सहयोग पर भी सहमति बनी.

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

ऐतिहासिक स्वागत से गूंजा इंडिपेंडेंस स्क्वायर

पीएम मोदी को श्रीलंका के ऐतिहासिक इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर भव्य राज्य स्तरीय स्वागत दिया गया. यह पहली बार हुआ जब किसी विदेशी मेहमान को यहां इतना बड़ा सम्मान मिला. यह वही स्थान है जहां श्रीलंका का राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है और इसका नाम स्वतंत्रता स्मारक भवन के नाम पर रखा गया है.

Back to top button