मनोरंजनवायरल

पुलिस ने इस एक्ट्रेस को किया गिरफ्तार, कपड़ों में मिला सोना ही सोना

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। इस अभिनेत्री पर सोना तस्करी का आरोप लगा है। तलाशी के दौरान अभिनेत्री रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। इस अभिनेत्री पर सोना तस्करी का आरोप लगा है। तलाशी के दौरान अभिनेत्री रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।

इसके बाद ही कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पेशी के बाद अभिनेत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भी भेज दिया गया है

अधिकारियों का कहना है कि अभिनेत्री राव फ्लाइट से दुबई से भारत आई थीं। और वो कथित तौर पर अपने कपड़ों में छिपाकर 14.8 किलोग्राम सोना लाई थीं।

Sagarika Ghatge: चक दे की चैंपियन बनी ज़हीर की रानी! अब मां बनने की खुशी से चमकी ज़िंदगी
Sagarika Ghatge: चक दे की चैंपियन बनी ज़हीर की रानी! अब मां बनने की खुशी से चमकी ज़िंदगी

खबरों की मानें तो अभिनेत्री रान्या राव के लगातार इंटरनेशनल ट्रिप्स पर पुलिस की नजर थी। उन्होंने 15 दिनों के अंदर 4 बार दुबई का ट्रिप किया था। पुलिस को अभिनेत्री पर शक था और लगातार नजर बनाई हुई थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या अभिनेत्री रान्या अकेली ही इस गोल्ड स्मगलिंग में शामिल हैं या किसी स्मगलिंग नेटवर्क का हिस्सा हैं।

कौन हैं अभिनेत्री रान्या राव?

अभिनेत्री रान्या राव को फिल्म ‘माणिक्य’ से पहचाना जाता है। इस फिल्म में वे कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ थीं। अभिनेत्री कर्नाटक के सीनिर आईपीएस ऑफिसर के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं।

Orry-Urvashi Viral Video: क्या जलन बन गई धक्का देने की वजह? Orry और Urvashi के वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल
Orry-Urvashi Viral Video: क्या जलन बन गई धक्का देने की वजह? Orry और Urvashi के वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल

Back to top button