हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने KMP से 480 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक व चालक पकड़ा

सत्य खबर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा पालम विहार टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए बीते रोज अवैध शराब से भरे 01 ट्रक को उसके चालक विकास तिवारी निवासी पावचक जिला खीरी (उत्तर-प्रदेश) सहित केएमपी नजदीक सुल्तानपुर टोल प्लाजा, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। जिसपर कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ थाना फर्रूखनगर में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया।

वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके कब्जा से बरामद हुए ट्रक व इसमें भरी हुई शराब को पंजाब से बिहार ले जाया जाना था, परन्तु पुलिस ने इसे पहले ही पकड़ लिया।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि अपराध शाखा पालम विहार टीम शहर से बीस किलोमीटर दूर तो शराब का जखीरा पकड़ने पहुंच गई, लेकिन अपनी नाक के नीचे गांव मोलाहेडा में अधिकतर किरयाना की दुकानों पर बिक रही अवैध शराब को रोकने में आजतक विफल रही है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button