चुनावों को लेकर पुलिस ने निकाला फलैग मार्च
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं। आचांर सहिंता लगने के बाद एक तरफ जहां नगरपालिका प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। वहीं तरावड़ी पुलिस भी अलर्ट हैं। लोकसभा चुनावों में शांति बनाए रखने एवं भाईचारे को कायम रखने के लिए तरावड़ी पुलिस की ओर से शहर में फलैग मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व तरावड़ी थाना प्रभारी जमसेर ने किया। चुनावों को लेकर निकाले गए फलैग मार्च में तरावड़ी पुलिस के जवान, करनाल पुलिस की टुकड़ी व बी.एस.एफ. के जवानों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने तरावड़ी के नगरपालिका रोड, गुरुद्वारा रोड, मेन बाजार, अंजनथली रोड समेत अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकालते हुए शांतिपूर्वक चुनाव के मद्देनजर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर थाना प्रभारी जमसेर ङ्क्षसह, पुलिस कर्मी बलवान सिंह, ए.एस.आई. सुभाष चंद, ए.एस.आई. कृष्ण लाल, मुख्य सिपाही बलवान सिंह, नरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार समेत कई पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।