क्राइम्‌

भाई द्वारा बहन की हत्या मामले में इनेलो नेता को पुलिस ने किया नोटिस जारी

Police issues notice to INLD leader in case of murder of sister by brother

सत्य खबर चंडीगढ़ । अंबाला के भावना हत्याकांड में इनेलो नेता की मुश्किलें बढ़ गई है। अंबाला कैंट पुलिस ने इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह बराड़ को नोटिस जारी कर मोबाइल जमा करवाने को कहा है। वहीं ओंकार सिंह ने कहा कि मोबाइल में उनका पर्सनल डेटा है। पुलिस चाहे तो कॉल रिकॉर्ड चेक कर ले। मेरा इस हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भाई कर्ण उर्फ कालू ने बहन भावना उर्फ मुस्कान की छोटी तलवार से काटकर हत्या कर दी थी। हत्यारे भाई ने बहन के प्राइवेट पार्ट समेत पूरे शरीर पर 41 जगह वार किए और अंत में गला रेत दिया था। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लाइव हुआ और कहा कि इस हत्याकांड के लिए उसके बहनोई के साथ इनेलो नेता ओंकार सिंह भी जिम्मेदार है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी जांच में शामिल किया है।

पिछली पूछताछ में नहीं दिया था मोबाइल
ओंकार सिंह को पुलिस ने कुछ दिन पहले भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। उस वक्त ओंकार सिंह ने इस हत्याकांड से उनके किसी तरह के संबंध से इनकार कर दिया था। पुलिस ने तब भी मोबाइल मांगा था लेकिन उन्होंने नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दूसरा नोटिस भेजकर मोबाइल जमा कराने को कहा है। पुलिस उनका मोबाइल जांच के लिए लैब भेजना चाहती है ताकि भाई कर्ण के लगाए आरोपों के बारे में पता चल सके।

इनेलो नेता ने कहा- कानूनी तरीके से जवाब दूंगा
मीडिया से बातचीत में इनेलो नेता ओंकार बराड़ ने कहा कि पुलिस के नोटिस का कानूनी तरीके से ही जवाब देंगे। वह जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। पुलिस आरोपी और मृतक बहन की कॉल डिटेल निकलवाकर भी जांच कर सकती है। आरोपी भाई के बारे में भी पता किया जाना चाहिए कि वह किसके संपर्क में था। उसने किससे बात की। सोशल मीडिया वीडियो कहां और किससे बनवाया। मैं तो इस आरोपी कर्ण को जानता तक नहीं हूं।

हत्याकांड से कैसे जुड़ा इनेलो नेता का नाम?
बहन की हत्या के बाद कर्ण सोशल मीडिया पर लाइव आया। उसने कहा कि कोर्ट में पेशी के दौरान उसने बहन का मोबाइल देखा। उसमें इनेलो नेता ओंकार सिंह की वॉट्सऐप पर मिस कॉल आई थी। उसने कहा था कि बहन की हत्या उसने जरूर की लेकिन इसके लिए उसका मेरठ का बहनोई अंकुर जैन और इनेलो नेता जिम्मेदार है। जिसके बाद पुलिस ने ओंकार को पहले पूछताछ के लिए बुलाया और अब मोबाइल मांगा है। पुलिस यही जांच करना चाहती है कि कर्ण के इनेलो नेता और बहन के बीच बातचीत के आरोपों में कितनी सच्चाई है।

Back to top button