पुलिस शहीद फाउंडेशन ने सीपी विकास अरोड़ा को ADGP पदोन्नति पर दी बधाई,उनके संदेश पर लोगों में सस्पेंस ?
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
वीरवार को गुरुग्राम सीपी विकास अरोड़ा को एडीजीपी बनने पर पुलिस शहीद फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधित्व मंडल ने मुलाकात कर उनकी एडीजीपी पद पर पदोन्नति के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। उक्त जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि सीपी ने मुलाकात के समय पुलिस शहीद फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन ना केवल पुलिस के वेलफेयर के लिए अच्छा कार्य कर रहा है, बल्कि समाज को भी अच्छा करने की प्रेरणा दे रहे है। पुलिस कमिश्नर ने सभी को अपना संदेश देते हुए कहा कि पुलिस के लोग भी इसी समाज से निकल कर आते है, इसलिए शहर के जिम्मेदार नगरिको का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे अपराध नियंत्रण में पुलिस की सहायता करें, क्योकि आमजन के सहयोग के बिना अपराधों पर नकेल नही कसी जा सकती। उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की सूचना तुरंत पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो का पालन करके व सड़को पर होने वाले हादसों में पीड़ित को तुरंत हस्पताल पहुंचा कर देश के अनुशासित नगरिक होने का कर्तव्य निभाए। सीपी विकास अरोड़ा ने फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों से आह्वाहन किया कि वे सभी शहर के नागरिको को साइबर क्राइम के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की कौशिश करे ताकि नागरिको के आर्थिक नुकसान को बचाया जा सके। इस मौके पर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल में फाउंडेशन के महासचिव दीपक मैनी, कोषाध्यक्ष रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर राष्ट्रपति पुलिस मैडल अवार्डी चंद्र प्रकाश भारद्वाज, वरिष्ठ सदस्य राजकुमार त्यागी व उधोगपति डॉ एसपी अग्रवाल शामिल रहे।