ताजा समाचार

हरियाणा में आप नेता पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, जानिए वजह

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।
कैथल में घर घर जाकर बुजुर्गों और विकलांगों के बैलेट पेपर से मतदान करवाकर मतदान पेटी सील न करने को लेकर हुआ विवाद अब बढ़ गया है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर गोयत पर FIR दर्ज की है। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोगों को प्रशासन के खिलाफ उकसाने का आरोप है। पुलिस जांच कर रही है। अभी आरोपी नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कैथल सदर थाना में दी शिकायत में सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने विकलांग व्यक्तियों व बुजुर्गों को घर से मतदान की सुविधा दी है। इसके तहत कैथल में 17 व 18 मई को होम पोलिंग के दिशा निर्देशानुसार टीमें गठित करके वोट डलवाने की प्रकिया शुरू की गई। इसमें पोलिंग पार्टी नम्बर 4 के अधिकारी/कर्मचारी के वोट संख्या 4 को डलवाने की प्रक्रिया अमल में ला रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने आकर ऐतराज जताया कि आपने स्टील बैलेट बॉक्स पर सील नहीं लगाई है। जिस लिफाफे में वोट डाला गया है, उसको भी सील नहीं किया गया है। इस प्रकार वोट को कोई भी चोरी कर सकता है। उसने अपने संदेश की वीडियो ग्राफी बनवाई, लेकिन मतदाता ने वोट डालने पर कोई ऐतराज नहीं किया है।

वीडियोग्राफी के माध्यम से पता चला है कि यह सतबीर नाम का व्यक्ति है। इस व्यक्ति द्वारा लोगों को प्रशासन और प्रशासन की प्रक्रिया के प्रति उकसाने का काम किया है, सरकारी कार्य में बाधा डाली है। बाद मे गांव वालों ने पोलिंग पार्टी को शेष 2 वोट डालने से मना कर दिया। पोलिंग पार्टी को मारने पीटने की धमकी देकर गांव से बाहर निकाल दिया।

कैथल सदर थाना के जांच अधिकारी SI सुरेश ने बताया कि आम आदमी पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच की जा रही है।

Back to top button