Viral News: वर्दी का रौब दिखा पुलिसवाला पत्नी को ट्रेन में करा रहा था मुफ्त सफर, फिर जो हुआ…
रोजाना लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। लेकिन कई यात्री ऐसे भी होते हैं जो बिना टिकट के ही ट्रेन में सफर करने की सोचते हैं। लेकिन रेलवे को हर साल ऐसे यात्रियों की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ता है।

रोजाना लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। लेकिन कई यात्री ऐसे भी होते हैं जो बिना टिकट के ही ट्रेन में सफर करने की सोचते हैं। लेकिन रेलवे को हर साल ऐसे यात्रियों की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
ऐसे में अब ट्रेन में सख्ती से चेकिंग की जाने लगी है। लेकिन कोटा में एक पुलिस कांस्टेबल को वर्दी की गर्मी दिखाकर पत्नी को सेकंड ऐसी में फ्री सफर करवाना महंगा पड़ गया।
कांस्टेबल की पहचान GRP नई दिल्ली के कांस्टेबल MK मीणा के तौर पर हुई। वो अपनी पत्नी के साथ सेकंड एसी में ट्रेवल कर रहा कांस्टेबल के पास तो टिकट थे लेकिन उसकी पत्नी बिना टिकट सफर कर रही थी।
जब TTE ने उसका टिकट मांगा तो पुलिस कांस्टेबल ने वर्दी का रौब दिखाया। ट्रेन के अंदर टीटीई और कांस्टेबल के बीच बहस हुई जिससे कोच के अंदर गहमागहमी का माहौल बन गया।
बिना टिकट चढ़ाया बीवी को
घटना 10 मार्च की है। ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन में यह घटना हुई। टीटीई ने जब कांस्टेबल से टिकट मांगा तो वो टीटीई से बहस करने लगा। अपने परिवार और वर्दी की धौंस दिखाने लगा। इसपर टीटीई ने भी अपनी पहुंच का ब्यौरा देना शुरू कर दिया। आखिरकार टीटीई ने कॉन्स्टेबल की पत्नी का चालान काटा और उसे स्लीपर में भेज दिया।
कर दी शिकायत
ट्रेन स्टाफ ने कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दी है। कोटा रेल मंडल के सीनियर DCM सौरभ जैन ने बताया कि मामले की जांच के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। टीटीई राकेश कुमार ने महिला का 530 रुपए का चालान काटा है। साथ ही जब उसने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तब कॉन्स्टेबल ने उसे धमकाया। ऐसे में अब कॉन्स्टेबल के खिलाफ सबूत मिलते ही एक्शन लेने की तैयारी है।