राष्‍ट्रीय

IAS officer Divya S. Iyer की तारीफ पर KK Ragesh को लेकर केरल में राजनीतिक तूफान

केरल की IAS officer Divya S. Iyer इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सीपीएम नेता केके रागेश की तारीफ की थी जिसके बाद राजनीति पार्टियां और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता उन्हें निशाना बना रहे हैं। उनका यह बयान केरल की राजनीति में चर्चित हो गया है।

डिव्या अय्यर ने क्या कहा?

डिव्या अय्यर, जो वर्तमान में केरल के पठानमथिट्टा जिले की कलेक्टर और विजिंजन पोर्ट की प्रबंध निदेशक हैं, ने रागेश की सोशल मीडिया पर तारीफ की। उन्होंने लिखा, “मैंने पिछले तीन वर्षों में रागेश से बहुत कुछ सीखा है। वह मेहनती व्यक्ति हैं और हमेशा मुझे बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं।”

कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध

डिव्या के इस पोस्ट के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि इस प्रकार की बयानबाजी से आईएएस अधिकारी का राजनीति से संबंध स्पष्ट होता है। लेकिन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने डिव्या का बचाव किया और कांग्रेस के ‘पुराने सोच’ की आलोचना की।

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

IAS officer Divya Iyer की तारीफ पर KK Ragesh को लेकर केरल में राजनीतिक तूफान

मुख्यमंत्री ने किया डिव्या का समर्थन

सीएम पिनाराई विजयन ने डिव्या के खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे ‘narrow-minded’ सोच बताया और कहा कि इस प्रकार की आलोचना केवल वही लोग कर सकते हैं जिनकी सोच सीमित होती है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनका नजरिया पुराना है।

कांग्रेस का आंतरिक विरोध

हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक राहुल ममकुट्टाटिल ने डिव्या अय्यर पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें दुर्योधन के पक्ष में होने की बात की थी। यह टिप्पणी डिव्या के प्रति एक अप्रत्यक्ष हमला माना गया।

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button