राष्‍ट्रीय

पूनम पांड़े ने खोला अपनी मौत की खबर का राज,जानिए क्या कहा

Poonam Pandey revealed the secret of the news of her death

सत्य खबर, मुंबई । महशूर माडल पूनम पांड़े की मौत की खबर, उनकी डेड बाड़ी गायक होने के समाचारों के बीच अब खुद पुनम पांड़े ने ब्यान जारी कर सपष्ट कर दिया है कि वह जिंदा है तथा पूरी तरह से स्वस्थ भी है। दरअसल लॉक अप फेम कंटेस्टेंट ने आखिरकार शनिवार सुबह एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह अपने मौत के पीछे का सच बताती नजर आ रही हैं. शुक्रवार से हर तरफ पूनम पांडे के निधन की चर्चा थी.

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट से उनके निधन की खबर दी गई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद अपना वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जिंदा हैं और इस वीडियो में पूनम ने इस षड़यंत्र के पीछे के सच से भी पर्दा उठाया है. अब पूनम सामने आईं हैं और स्पष्ट किया कि वह मरी नहीं हैं. वीडियो में, पूनम ने तर्क दिया कि उनकी मौत की खबर का मकसद सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना था.

Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- "हम पूरी तरह से साथ हैं"
Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- “हम पूरी तरह से साथ हैं”

अपने वीडियो में पूनम कह रही हैं- ‘मैं जिंदा हूं. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. दुर्भाग्य से, मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ये बात नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है. ऐसा इसलिए नहीं है कि वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सके बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि इसके बारे में क्या करना है.’

मैं यहां आपको यह बताने के लिए हूं कि, अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है. आपको बस इतना करना है कि आपको अपना चेकअप करवाना होगा और आपको एचपीवी टीका लगवाना होगा.”

Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, 'जिसे सलाह दी, वह बना शाही!' मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?
Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, ‘जिसे सलाह दी, वह बना शाही!’ मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?

पूनम पांडे की ‘मौत’ की खबर सबसे पहले शुक्रवार, 2 फरवरी को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई एक पोस्ट में घोषित की गई थी. इस पोस्ट में लिखा गया था- “यह सुबह हमारे लिए कठिन रही. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे.”

Back to top button