Pratishod: मां की हत्या और बेटी की जंग, ‘प्रतिशोध’ की कहानी में छुपा है एक बड़ा राज

Pratishod: आज के समय में सस्पेंस-थ्रिलर शोज़ और वेब सीरीज का क्रेज दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ रहा है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर लोग ऐसे कंटेंट की तलाश में रहते हैं जिसमें रोचकता, अपराध, सस्पेंस और थ्रिल हो। इससे पहले ‘ये काली काली आंखें’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब एक नई वेब सीरीज ‘प्रतिशोध’ जल्द ही दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार है। इस सीरीज में क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल का भरपूर तड़का होगा। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसमें सुदा चंद्रन, सत्यकाम आनंद और आदिति संवाल मुख्य भूमिका में हैं।
कब और कहां होगी रिलीज़
प्रेस नोट के अनुसार, यह सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज 24 मई को Waves OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज की कहानी एक महिला की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। महिला के मरने के बाद उसकी बेटी उसकी हत्या के राज को सुलझाने की कोशिश करती है। इस कोशिश में उसे कई मुश्किलों और खतरनाक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इस शो के निर्देशक हैं फिल्ममेकर अजय के पन्नालाल। इसके अलावा राज शर्मा, अशुतोष कौशिक, वरुण जोशी, प्रिया गुप्ता और श्रेया खन्ना जैसे कलाकार भी इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
क्या है कहानी का सार
निर्देशक अजय के पन्नालाल ने बताया कि ‘प्रतिशोध’ सिर्फ एक हत्या और सस्पेंस की कहानी नहीं है, बल्कि यह इमोशन्स से भरपूर कहानी है जो न्याय, सच्चाई और बंदिशों से लड़ाई दिखाती है। उन्होंने कहा कि हमने इस तरह की कहानी बनाई है जिसे देखकर दर्शक अंत तक रुके नहीं पाएंगे। यह वेब सीरीज दर्शकों को एक गहरी कहानी के साथ मजबूत संदेश भी देगी।
Waves OTT पर होगी स्ट्रीमिंग
सीरीज के क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पुनीत कुमार कनोजिया ने कहा कि यह कहानी उनके दिल के बहुत करीब है। यह दर्शाती है कि व्यक्तिगत नुकसान कैसे न्याय की ताकत बन सकता है। उन्होंने टीम के मेहनत और इस प्रोजेक्ट पर गर्व जताया। Waves OTT पर इस सीरीज का रिलीज़ होना एक अच्छा कदम है क्योंकि यह भारत सरकार और प्रसार भारती की ओर से एक सराहनीय पहल है। Waves OTT नए और ओरिजिनल भारतीय कहानियों को सामने लाने का माध्यम बनेगा और ‘प्रतिशोध’ इस विज़न के अनुरूप है।