दिल का दौरा पड़ने से गर्भवती महिला की मौत
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – कुड़ल बास की गर्भवती विवाहित महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, छह साल पहले हुई थी शादी, 37 वीक की गर्भवती थी महिला, लास्ट डेट 28 मार्च को होने वाली थी डिलीवरी।
आज से छह साल पहले बलवान सिंह निवासी नोरंग बास जाटान तहसील चरखी दादरी ने अपनी दो लड़कीयो की शादी कुड़ल बास तहसील लोहारू निवासी छाजू राम के दो लड़को के साथ बड़ी धूमधाम से शादी की थी।
छाजू राम के छोटे लड़के रामपाल की शादी रिंकू के साथ हुई थी करीब पांच साल बाद रिंकू गर्भवती हुई, रिंकू 37 वीक से गर्भवती थी और लास्ट डेट 28 मार्च तक डिलीवरी होने की डॉक्टरों ने कहा था। पूरे परिवार में खुशियां आने वाली थी बच्चा कभी भी रिंकू के पेट से जन्म ले सकता था। पूरा परिवार खुश नजर आ रहा था लेकिन रविवार सुबह करीब 5 बजे रिंकू बिस्तर से उठी और दूध बिलोने वाली मशीन लगाकर चाय बनाई और टॉयलेट के लिए गई। कुछ देर तक वापस ना आने पर रिंकू की बहन ने टॉयलेट में जाकर देखा तो रिंकू बेसुध हालत में थी रिंकू की हालत देखें उन्होंने परिवार वालों को रूका मार्कर बुलाया।
रिंकू के पति रामपाल और परिवार के कुछ लोग तुरंत हॉस्पिटल ले गए लेकिन जब तक रिंकू दम तोड़ चुकी थी वहां पर डॉक्टरों ने बताया की रिंकू का हार्ट फेल हुआ है पेट में पल रहा बच्चा भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिंकू का हार्ड फेल की सूचना सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया। ढिगावा बाजार की तकरीबन दुकाने अंतिम संस्कार तक बंद रही।
रिंकू के पति रामपाल का रो रो कर बुरा हाल था परिवार आस पड़ोस वाले रामपाल को समझा रहे थे की अनहोनी को कौन टाल सकता है लेकिन रामपाल एक ही रट लगाए हुए था की आज तक रिंकू को कोई भी तकलीफ नहीं हुई तो अचानक हार्ट फेल कैसे हुआ यह कहकर एक बार फिर फूट-फूट कर रोने लगा। रिंकू की उम्र महज 21 वर्ष थी। रामपाल ने बताया की एक सप्ताह के अंदर घर में खुशियां आने वाली थी लेकिन इस रविवार को हुई घटना दिल में एक गहरा जख्म दे गया।
रामपाल ने अपने जीवन की 25 की उम्र में दो दुखद घटनाएं पहले बचपन में मां का साथ छोड़ जाना और अब पत्नी का अब इन दुख के घाव को रामपाल कैसे भर पाएगा।