Haryana
एसपी सुलोचना गजराज के निर्देश सतनाली पुलिस ने नाकों पर सख्ती

सत्यखबर सतनाली मंडी (प्रीतम शेखावत) – महेन्द्रगढ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिनों दिन सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज के निर्देशानुसार सतनाली पुलिस ने भी राजस्थान की सीमा से सटे गांवों में लगाए गए पुलिस नाकों पर सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस नाकों से आवागमन करने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। बिना अनुमति वाले वाहनों को प्रदेश में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा तथा सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई है।

थाना प्रभारी सतबीर सिंह राठौड़ ने शनिवार को सतनाली क्षेत्र में राजस्थान सीमा के साथ लगाए गए डालनवास,सुरेहती मोडियाना नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सीमा को पूरी तरह से सील कर केवल अनुमति वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाए। प्रदेश सीमा में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न करने दें। उन्होंने कहा कि राजस्थान से कोई व्यक्ति या वाहन बिना अनुमति के पुलिस नाके को पार करके सतनाली की सीमा में प्रवेश करता है तो नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
उन्होंने ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला अब ग्रीन जोन नहीं रहा। ऐसे में जिले में राजस्थान सीमा के साथ लगते पुलिस नाकों पर सख्ती बरतने के लिए पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने विशेष निर्देश दिए हैं, जिनकी पालना में पुलिस नाकों का निरीक्षण किया गया है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में कोराना जैसी महामारी से सिर्फ जागरुक होकर ही लड़ा जा सकता है। कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में डाक्टर,पुलिस सफाई कर्मचारी अपनी जान जौखिम में डालकर लोगों को जागरूक करने में दिन रात लगी हुई है। कोराना जैसी महामारी से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। अपने आसपास के लोगों से दो गज दूरी बनाए रखें बार बार हाथ धोएं।
Taopjz
July 4, 2021 at 5:42 PM
Truqrb – cures for ed Eivcqk