Connect with us

Satnali

बाजारों में बिना मास्क के धुम रहे लोग उड़ा रहे है सरकारी आदेशों की धज्जिया

Published

on

सत्यखबर सतनाली मंडी (प्रीतम शेखावत) – सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे शुरू करने के लिए ढील दी गई है। फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क व दो गज की दूरी सभी नागरिकों को बरकरार रखनी है, बावजूद इसके सतनाली सहित आस पास के गांवों में सरकार के नियमों की सरेआम अवहेलना हो रही है। सतनाली क्षेत्र में आमजन तो दूर दुकानदार भी मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं। अधिकतर दुकानदार गले में गमछा व चेहरे पर रुमाल या मास्क रखते हैं। यदि किसी दूकानदार व आम लोगों से मास्क के बारे पुछा जाता है तो उनका सिर्फ एक ही जवाब होता है कि सतनाली में कहा पर कोरोना है, भगवान की नजर ठीक है तो मास्क की आवश्यकता ही नही।

सतनाली में फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सबसे अधिक अवहेलना मुख्य बाजार, लौहारू रोड, रेलवे रोड, खोखा मार्केट, कपड़ा मार्केट, फल व सब्जी मार्केट में सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। प्रदेश में मिली छूट के कारण लोग बिना किसी आवश्यक कार्य के बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बाजार में घूम रहे हैं। अगर बाजारों की बात की जाए तो मुख्य बाजारों में गुटखा, तम्बाकू, पान मसाना खाने के शैकिन लोग इन्हें खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकते नजर आए। लोगों की यह लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती है। बाजारों में सुबह के समय ही परचुन, फल सब्जी ,दुध की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली।

जहां दुकानों पर सामान खरीदने वाले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे थे। हालांकि, दुकानदार ग्राहकों से न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे है और न ही ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है। मजेदार बात तो यह है कि किसी भी दूकान में ग्राहकों को समान देने से पहले हैंड सेनेटाईजर भी नही करवाए जा रहे है। दुकानदार दिखावे के लिए हैंड सेनेटाईजर अवश्य रखते है,परन्तु इनका प्रयोग नही किया जा रहा है। कुछ एक व्यापारियों का तो यहां तक कहना है कि ऐसे ही हालात रहे तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इतना ही नही सरकारी कार्यालयों में सरकारी आदेशों को कोई खौफ नही है।

सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारी भी बिना मास्क के देखे जा सकते है।यहां पर प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। बावजूद इसके कोविड-19 के चलते केंद्र व प्रदेश सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों की सतनाली में धज्जियां उडती देखी जा सकती है। प्रशासन के अधिकारियों की माने तो हरियाणा सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद यदि कोई व्यक्ति बिना आवश्यक कार्य से बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के पाया जाता है तो उसके खिलाफ

महामारी एक्ट के तहत अब 500 रुपए जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। जुर्माना न देने की सूरत में संबंधित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यहां ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर चेतावनी तक नही दी है। शायद यहीं कारण है कि लोग बेखौफ होकर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के बाजारों में देखने को मिल रहे है। वहीं दूसरी और एक बाईक पर तीन से चार लोग बिना मास्क के धुमते हुए सरेआम देखे जा सकते है। बावजूद इसके ऐसे बाईक सवारों का चालान काटना तो दूर संबंधित अधिकारियों ने इन्हें रोकने की भी जहमत नही उठाई।