Satnali
सतनाली थाने से महज दूरी पर हो रहा है अवैध शराब का करोबार

सत्यखबर सतनाली मंडी (प्रीतम शेखावत) – सतनाली पुलिस की नाक के नीचे थाने से महज ही कुछ दूरी पर अवैध शराब कारोबार फल फूल रहा। ऐसा भी नही है कि सतनाली थाना पुलिस को इस बारे में पता नही है। पुलिस इन अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई क्यो नही कर रही है ,इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की सीमा से सटा 20 हजार की आबादी वाला कस्बा सतनाली हरियाणा व राजस्थान के करीब 90 गांवों का मुख्य व्यापारिक केन्द्र है। सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है,बावजूद इसके सतनाली सहित आस पास के गांवों में अवैध शराब के हो रहे कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। अवैध शराब के कारोबार से जहां सतनाली पुलिस की कार्यप्रणाली न केवल सवालिया निशान लग रहा है बल्कि अवैध शराब के इस कारोबार सरकार को प्रतिमाह लाखों का चुना भी लग रहा है।

मजेदार बात तो यह है कि सतनाली पुलिस स्टेशन से महज ही कुछ दूरी पर ही अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। इसके अलावा गांवों में विभिन्न स्थानों के गली-मोहल्लें में चाय व प्रचून की छोटी दुकानों व खोखों पर खुलेआम बिक्री हो रही। अवैध शराब की बिक्री से मोहल्ले वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सतनाली क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फलने-फूलने से जहां पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग रही है वहीं सरकार की पोल भी खुल रहीं है।
वहीं शराब तस्करों द्वारा क्षेत्र में खुले आम शराब बेची जा रही है। इस बात से लोग हैरान हैं पुलिस की चेंकिंग बाद भी बाहर से सतनाली में अवैध शराब सप्लाई हो रही है। बावजूद इस कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगा पाने में प्रशासन नाकाम रहा है वहीं अवैध एवं घटिया कैमिकल युक्त शराब के कारण लोगों में किसी भयंकर बीमार होने का खतरा भी मंडरा रहा है। शराब की सरकारी दूकानों पर देसी शराब की बोतल जहां दो सौ रूपये में मिलती है वहीं अवैध शराब के कारोबारी यहीं बोतल सौ से डेढ़ सौ रूपयें में आसानी से दे देते है।
ग्रामीणों को पता है कि सतनाली सहित क्षेत्र में घटिया कैमिकल युक्त अवैध शराब की बिक्री हो रही है ,बावजूद इसके शराब के शोकिन लोग विषैली अवैध शराब सस्ते दामों पर खरीद कर पी रहे है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल ,डीजीपी, जिला उपायुक्त्, पुलिस अधीक्षक से मामले पर सज्ञान लेकर घटिया कैमिकल युक्त अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने व इसके कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।