ताजा समाचार

Priyanka Chopra Bhabhi Wedding: शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा की भाभी के गले पर हुए ये निशान, देखकर शर्मा गई नई दुल्हन

Priyanka Chopra Bhabhi Wedding: अभिनेत्री Priyanka Chopra की भाई Siddharth Chopra और Neelam Upadhyay की Mumbai में हाल ही ग्रैंड शादी हुई थी। प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा की भाभी इस समय Skin Problems से जुझ रही हैं।

नीलम उपाध्याय ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक हैरान करने वाली तस्वीर शेयर की। नीलम ने अपने कंधे के निचने हिस्से पर कई पैचेज़ को दिखाए। उन्होंने तस्वीर दिखाकर कहा कि हाल ही शादी के बाद उन्हें स्किन एलर्जी हो रही है, जो शायद हल्दी समारोह के दौरान इस्तेमाल किए गए हल्दी लेप के कारण हुई है।

Success Story : ये है बिश्नोई समाज की पहली महिला IAS अफसर, ब्यूटी विद ब्रेन की है मिसाल

उन्होंने अपनी ये तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘ये क्या हो रहा है? मुझे लगता है कि ये हल्दी के पेस्ट की धूप से होनेवाला रिएक्शन है। हालांकि मैंने फंक्शन से कुछ दिन पहले पैच टेस्ट किया था और सब कुछ ठीक था। कोई उपाय है क्या?’
दरअसल हल्‍दी की रस्‍म प्री-वेड‍िंग र‍िवाजों में काफी लगाई जाती है। लेकिन हल्‍दी एक ऐसी चीज है, जो हर त्‍वचा को उतनी आसानी से सूट नहीं होती। कई बार दुल्हन को हल्दी की रस्म निभाने के बाद स्‍क‍िन एलर्जी हो जाती है।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में झमाझम बरसेंगे बदरा, जानिए कहां-कहां होगी बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button