राष्‍ट्रीय

Priyanka Gandhi: ‘किसान आत्महत्या कर रहे हैं और Modi ji अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ चुका रहे हैं…’, Priyanka Gandhi ने रायबरेली में कहा

Rae Bareli: Congress की राष्ट्रीय महासचिव Priyanka Gandhi वाद्रा ने जिले में अपने प्रवास के तीसरे दिन बुधवार को बछरावां विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ सभाएं कीं. महराजगंज में लोगों को संबोधित करते हुए Priyanka Gandhi ने प्रधानमंत्री के भाषण पर कहा कि आज उन्होंने अपने भाषण में कहा कि Rahul Gandhi अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. वो हर दिन इसे लेते हैं, हम हर दिन उनकी सच्चाई आपके सामने लाते हैं।

उन्होंने कहा कि हम आपको हर दिन बताते हैं कि उनकी बड़े-बड़े करोड़पतियों से सांठगांठ है. उनके 16 लाख करोड़ रुपये के सारे कर्ज माफ कर दिये गये. यहां उत्तर प्रदेश में जहां राज्य और केंद्र में भी उनकी सरकार है। यहां के किसान एक-एक लाख रुपये के लिए आत्महत्या कर रहे हैं. उनका एक भी रुपया कर्ज माफ नहीं किया गया है. Modi ji को इसका जवाब देना चाहिए. पिछले 10 सालों में उसने आपको सिर्फ धोखा दिया है. उन्होंने इस देश की सारी संपत्ति अपने करोड़पति दोस्तों को दे दी है. देश के बंदरगाह थे, देश के हवाई अड्डे थे, देश का कोयला था, बिजली उत्पादन के संयंत्र थे, बड़े-बड़े संस्थान थे।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

Congress की ओर से Rahul Gandhi रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी Priyanka Gandhi संभाल रही हैं. इसके लिए Priyanka Gandhi सोमवार से ही यहां आकर रुकी हैं. पहले और दूसरे दिन उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.

तीसरे दिन दौरे के दौरान थुलवासा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए Priyanka Gandhi ने कहा कि हमारी मां यहां से लगातार सांसद हैं. पिछले कुछ सालों से उनकी तबीयत खराब है, इसलिए उनका आना-जाना कम हो गया है। इस चुनाव में Rahul Gandhi आप के उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ BJP की पूरी मशीनरी तैनात है.’ उन्होंने उन्हें संसद से निकाल दिया, सदन से बाहर निकाल दिया, लेकिन Rahul Gandhi पीछे नहीं हटे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर पैदल चले। फिर मणिपुर से मुंबई तक का सफर किया. ये यात्रा आपकी समस्याओं को समझने की यात्रा थी. आज सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है.

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button