Priyanka Gandhi को पार्टी में मिल सकता है बड़ा पद! पर्दे के पीछे कौन चला रहा कांग्रेस की चालें

कांग्रेस पार्टी Priyanka Gandhi वाड्रा को एक बड़ा पद देने पर विचार कर रही है. वे अभी पार्टी की महासचिव हैं लेकिन फिलहाल उनके पास कोई चार्ज नहीं है. पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्हें उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है.
गुजरात से शुरू होगा संगठन का नया पायलट प्रोजेक्ट
Priyanka Gandhi ने कांग्रेस संगठन के लिए एक नया पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसमें जिला अध्यक्षों को ज्यादा ताकत और जिम्मेदारी दी जाएगी. यह योजना पहले गुजरात में शुरू की जाएगी और अगर सफल रही तो पूरे देश में लागू की जाएगी.
पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभा रहीं प्रियंका
हालांकि Priyanka Gandhi सार्वजनिक रूप से ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन पर्दे के पीछे संगठन में उनका प्रभाव दिखाई दे रहा है. जिला अध्यक्षों को सशक्त बनाने वाली योजना उसी का उदाहरण है. पार्टी में बदलाव लाने के लिए वे लगातार रणनीतियां बना रही हैं.
कांग्रेस में बदलाव की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अब संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर कामकाजी बदलाव करने जा रही है. पार्टी चाहती है कि जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ बढ़े और कार्यकर्ताओं को ज्यादा ताकत मिले. इसके लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं.
प्रियंका की गैरमौजूदगी पर बीजेपी का वार
गुजरात में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में सोनिया गांधी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे लेकिन Priyanka Gandhi नहीं पहुंचीं. इस पर बीजेपी ने निशाना साधा और कहा कि प्रियंका की गैरमौजूदगी से साफ होता है कि गांधी परिवार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है.