ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष प्रो. विरेंद्र चौहान ने लगाई फेसबुक पंचायत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग के प्रतिष्ठान पर फेसबुक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान व हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने हरियाणा में गौवंश, गौशालाओं व नंदीशालाओं की दशा और सुधारों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रोफेसर वीरेंद्र चौहान ने इस पंचायत में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, पत्रकार सतीश मंगला, समाजसेवी रामकरण शर्मा व अनिल सिंघानियां के अलावा अन्य गण्यमान्य लोगों की जिज्ञासाओं का निवारण किया तथा ऑनलाइन पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। लोगों के प्रश्रों के उत्तर देते हुए श्रवण कुमार गर्ग ने बताया सडक़ों पर स्थित बेसहारा गौवंश को आश्रय स्थलों में भेजा जा रहा है।
READ THIS :- संजय सैनी ने किया मिस्टर हरियाणा खिताब पर कब्जा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों से गौसेवा आयोग के माध्यम से गौवंश से सम्बन्धित अनेकों परियोजनाएं चल रही है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विशेष तौर पर कार्य चल रहा है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हे हरसंभव सहायताएं व अनुदान प्रदान किया जा रहा है। वहीं नस्ल सुधार पर विशेषतौर पर कार्य किया जा रहा है। केंद्रिय वित्तमंत्री पियूष गोयल द्वारा संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट में देसी गायों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राष्ट्रीय कामधेनु आयोग प्रस्तावित किया और राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए 750 करोड़ रुपए का इस बजट में प्रावधान किया है। हरियाणा प्रदेश में 200 नई गौशालाओं की स्थापना की गई है और गौरक्षा के लिए कड़े कानून व टास्क फोर्स का गठन किया गया है। वहीं जेलों में भी गौशालाओं की स्थापना की जा रही है।