सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – जींद में आयोजित होने वाले विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की सफीदों ईकाई ने रविवार को नगर में प्रचार-प्रसार किया और समाज के लोगों को सम्मेलन के फार्म वितरित किए। सफीदों ईकाई के अध्यक्ष विनय दीवान की अगुवाई में डोर-टू-डोर जाकर फार्म वितरित किए और उन्हे सम्मेलन में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल भी विशेष रूप से मौजूद थे।
अपने संबोधन में प्रधान विनय दीवान ने कहा कि परिचय सम्मेलनों के माध्यम संतान के माता-पिता की बहुत सी मुश्किलें अपने आप ही हल हो गईं हैं। परिचय सम्मेलनों में सैंकड़ों रिश्ते एक ही मंच पर आसानी से उपलब्ध होते हैं। इन रिश्तों में से मां-बाप अपने हिसाब से मनपसंद रिश्ता तय कर सकते हैं। परिचय सम्मेलनों के कारण दहेज प्रथा जैसी बीमारी पर भी कुछ हद तक काबू पाया जा सका है। परिचय सम्मेलनों ने गरीब-अमीर का फासला मिटाकर समाज को एकजूट करने का काम किया है। अभी हाल तक भी अग्रवाल समाज में बिचौलिए ही रिश्ते करवाते थे लेकिन जीवन में भागदौड़ व समय की कमी के चलते बिचौलिओं की भूमिका कम हो गई है।
जिसके कारण समाज में रिश्तें करने-कराने में दिक्कतें आ रही हैं। बहुत से रिश्ते बिचौलिओं की गैर मौजूदगी के कारण बनते-बनते रह जाते हैं। इस आधुनिक युग में इस तरह के परिचय सम्मेलनों में रिश्तों को करवाना अपने आप में एक नई पहल है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, समाजसेपी सुरेंद्र मित्तल, अनिल दीवान, विजय मंगला व महाबीर मित्तल सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Scrap metal buyback Ferrous metal waste disposal Iron scrap recovery and reclaiming
Ferrous metal baling, Iron reclaiming services188. Scrap metal reclaiming facility, Scrap metal sourcing
Aluminium recycling waste minimization Scrap aluminium classification Metal compaction services