ताजा समाचार

Punjab News: सीमा पर खेतों में बिछा था मौत का जाल! जवान की बहादुरी से टली बड़ी साजिश

Punjab News: गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल के जवान रात में बॉर्डर फेंसिंग के आगे गश्त कर रहे थे तभी उन्हें भारतीय क्षेत्र में कुछ संदिग्ध चीजें दिखाई दीं और इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया जिसमें एक जवान घायल हो गया

संदिग्ध वस्तु की जांच के दौरान सामने आई खतरनाक साजिश

गश्त के दौरान सैनिकों ने एक IED डिवाइस को पहचाना जो खेतों में छिपाकर लगाई गई थी यह विस्फोटक सुरक्षा बलों और किसानों को निशाना बनाने के इरादे से लगाया गया था और इस क्षेत्र में जाल की तरह तारों का नेटवर्क भी मिला

IED की चपेट में आया जवान हुआ गंभीर रूप से घायल

इलाके को खाली कराने और घेराबंदी के दौरान अचानक एक IED डिवाइस एक्टिव हो गई जिससे एक जवान के पैर में गंभीर चोट लगी जिसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है

मौके पर पहुंची बीएसएफ की टीम और बम निरोधक दस्ते की कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा उन्होंने पूरे इलाके की सघन तलाशी ली और बाकी IED को वहीं पर निष्क्रिय कर दिया जिससे और बड़ा नुकसान होने से बच गया

Uttarakhand Board Result: एडमिट कार्ड संभाल लें क्योंकि अब रिजल्ट आने ही वाला है! जाने कब और कैसे देख सकेंगे अंक!
Uttarakhand Board Result: एडमिट कार्ड संभाल लें क्योंकि अब रिजल्ट आने ही वाला है! जाने कब और कैसे देख सकेंगे अंक!

सीमा पार से आतंक फैलाने की कोशिशें फिर उजागर

यह घटना एक बार फिर यह साफ कर देती है कि सीमा पार से देश के अंदर अशांति फैलाने और जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें लगातार जारी हैं बीएसएफ की सतर्कता और तेज कार्रवाई से एक बड़ी साजिश टल गई

 

Back to top button